अपने गणतंत्र को दीजिए अभिव्यक्ति और पाइए पुरस्कार
हमने क्या पाया और क्या पाना अभी बाकी है। इस पूरी यात्रा को आप कैसे देखते हैं... क्या सोचते हैं। अपनी भावनाओं को पेंटिंग में उतारिए और जीतिए कई पुरस्कार। प्रतियोगिता में दो वर्ग रखे गए हैं। जूनियर वर्ग में (11 वर्ष तक) और सीनियर वर्ग में (12 से 18 वर्ष तक) के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे।
गणतंत्र पर जो भी विचार आपके मन में आते हैं, आपको उसकी ए-3 साइज में पेंटिंग बनाकर 27 जनवरी, 2019 तक, अमर उजाला के इस पते अमर उजाला पब्लिकेशन्स लिमिटेड, 89 गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल इस्टेट, अतुल माहेश्वरी मार्ग, कालपी रोड-कानपुर पर जमा करना है।
अमर उजाला में छपे विज्ञापन से कूपन काटकर ड्राइंग शीट पर लगाना होगा। जिस शीट पर कूपन नहीं लगा होगा, उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर (05122297971 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये होंगे नियम
- प्रतियोगिता में ए-3 साइज में बनी पेंटिंग की स्वीकार की जाएंगी।
- पेंटिंग शीट पर अमर उजाला में छपा कूपन लगाना अनिवार्य है।
- जूनियर वर्ग में 11 वर्ष और सीनियर वर्ग में 12-18 वर्ष तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे।