{"_id":"682181b1f390e6c27d029c95","slug":"groom-did-not-get-a-rose-flower-tried-to-beat-bride-angry-girl-refused-to-marry-in-hardoi-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: दूल्हे को न मिला गुलाब का फूल, दुल्हन संग किया ये कांड, नाराज युवती का शादी से इनकार; बोली-अभी ये हाल तो..","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दूल्हे को न मिला गुलाब का फूल, दुल्हन संग किया ये कांड, नाराज युवती का शादी से इनकार; बोली-अभी ये हाल तो..
अमर उजाला नेटवर्क, हरदोई
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 12 May 2025 10:44 AM IST
विज्ञापन
सार
हरदोई में दूल्हे को गुलाब का फूल नहीं मिला। इससे नाराज दूल्हे ने दुल्हन पर हाथ उठाने की कोशिश की। इससे खफा युवती ने शादी से इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पहले ही दोनों की शादी हो चुकी थी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI Generated

विस्तार
हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बंधी रिश्तों की डोर गुलाब का फूल न मिलने पर टूट गई। शुक्रवार को दोबारा परिजनों के साथ आई बरात में दूल्हे ने गुलाब का फूल न होने पर दुल्हन पर हाथ उठाने की कोशिश की।
इससे नाराज दुल्हन ने कह दिया कि अभी यह हाल है तो आगे क्या करेंगे...। इसके बाद जमकर मारपीट हुई और बिना दुल्हन के ही बरात चली गई। अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी 14 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अतरौली थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक से हुई थी।
परिजनों के मुताबिक शादी के बाद युवती अपने मायके आई। तय हुआ था कि बाद में लड़के वाले बरात लेकर आएंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को बरात गांव पहुंची। यहां दूल्हे का छोटा भाई दुल्हन के घर में बैंड बजाने और दुल्हन के साथ नाचने पर अड़ गया। यहां किसी तरह मामला सुलझा और जयमाल की तैयारी हुई।
इस दौरान दूल्हे ने दुल्हन को देने के लिए गुलाब का फूल मांगा। फूल न होने पर वह भड़क गया और इसी पर विवाद हो गया। गुस्से में उसने दुल्हन पर हाथ उठाने की कोशिश की।
विज्ञापन
Trending Videos
इससे नाराज दुल्हन ने कह दिया कि अभी यह हाल है तो आगे क्या करेंगे...। इसके बाद जमकर मारपीट हुई और बिना दुल्हन के ही बरात चली गई। अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी 14 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अतरौली थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के मुताबिक शादी के बाद युवती अपने मायके आई। तय हुआ था कि बाद में लड़के वाले बरात लेकर आएंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को बरात गांव पहुंची। यहां दूल्हे का छोटा भाई दुल्हन के घर में बैंड बजाने और दुल्हन के साथ नाचने पर अड़ गया। यहां किसी तरह मामला सुलझा और जयमाल की तैयारी हुई।
इस दौरान दूल्हे ने दुल्हन को देने के लिए गुलाब का फूल मांगा। फूल न होने पर वह भड़क गया और इसी पर विवाद हो गया। गुस्से में उसने दुल्हन पर हाथ उठाने की कोशिश की।
इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय सिंह ने बताया कि दूल्हा पक्ष ने विदा कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। दुल्हन पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली।
कलेवा पर पहुंची महिला ने दूल्हे को चप्पलों से पीटा, घर लौटी दुल्हन
उधर, जालौन में शादी के दौरान कलेवा पर एक महिला अपने बच्चे के साथ पहुंची और दूल्हे को चप्पलों से पीटने लगी। महिला का आरोप था कि दूल्हा उससे मंदिर में शादी कर चुका है, उससे एक बच्चा भी है। इतना सुनते ही दुल्हन पक्ष ने बेटी की विदाई करने से इंकार कर दिया और दुल्हन घर चली गई।
उधर, जालौन में शादी के दौरान कलेवा पर एक महिला अपने बच्चे के साथ पहुंची और दूल्हे को चप्पलों से पीटने लगी। महिला का आरोप था कि दूल्हा उससे मंदिर में शादी कर चुका है, उससे एक बच्चा भी है। इतना सुनते ही दुल्हन पक्ष ने बेटी की विदाई करने से इंकार कर दिया और दुल्हन घर चली गई।
मामला कोतवाली पहुंचा। इसके बाद सुबह से लेकर दोपहर तक दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच चली पंचायत में तय हुआ कि दुल्हन पक्ष ने शादी में जो दान दहेज दिया गया है वह मय खर्च के दूल्हा पक्ष वापस करे। उधर, महिला न्याय पाने के लिए कोतवाली में बैठी है।
उरई रोड स्थित आशीर्वाद होटल में रविवार सुबह दूल्हे का कलेवा चल रहा था। तभी एक महिला ने दूल्हे को चप्पलों से पीटते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। कस्बे के गोखले नगर निवासी प्रभुदयाल सोहाने के बेटे प्रभाकर गुप्ता की सगाई करीब दो माह पहले जनपद झांसी के थाना बरुआसागर क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। शादी 10 मई को थी और तय मुहूर्त में लड़की पक्ष अपने नाते-रिश्तेदारों के साथ कोंच आ गए।
10 मई की रात आशीर्वाद होटल कोंच में टीका, जयमाल, चढ़ावा, कन्यादान व भांवरें पड़ने के बाद रविवार सुबह करीब 9 बजे कलेवा की रस्म चल रही थी तभी नेहा प्रजापति नाम की एक महिला खुद को दूल्हा प्रभाकर की पहली पत्नी बताते हुए आ धमकी। उसके साथ बच्चा भी था, कुर्सी पर बैठे दूल्हे को चप्पलों से पीटते हुए उसने हंगामा शुरू कर दिया।
उसने आरोप लगाया कि विवाह घर में प्रभाकर की बहनों व परिजनों ने उसे पागल महिला बताकर मारपीट की और विवाह घर से बाहर निकाल दिया ताकि दुल्हन पक्ष के लोगों को सच्चाई का पता न चल सके। दुल्हन पक्ष के लोगों ने जब नेहा से पूरी कहानी सुनी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने बेटी की विदा करने से साफ इंकार कर दिया। परिजन तुरंत दुल्हन को विवाह घर से बाहर लेकर निकल लिए जबकि नेहा सीधे कोतवाली जा पहुंची।
उधर, दुल्हन पक्ष द्वारा बेटी की विदा करने से इंकार कर दिए जाने पर घंटों बिरादरी की पंचायत चली जिसमें तय हुआ कि दुल्हन पक्ष द्वारा जो दान दहेज दिया गया है वह मय खर्चे के वापस किया जाए, अब ये शादी नहीं होगी। उधर नेहा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। होटल में हंगामा कटने के बाद जब मामला कोतवाली पहुंचा, तो दूल्हे राजा आनन फानन में अपनी पोशाक उतारकर गुपचुप तरीके के होटल से निकल गाड़ी में बैठक भाग गया।