सब्सक्राइब करें

Weather Update: प्रदेश के सबसे गर्म पांच शहरों में कानपुर भी, रेड जोन में उमस, पारा 41 पार पहुंचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 12 May 2025 10:28 AM IST
सार

Kanpur Weather Update: प्रदेश के सबसे गर्म पांच शहरों में कानपुर भी शामिल है। धूप में गश खाकर गिरने की संभावनाएं बढ़ीं। अरब सागर से नमी लेकर आने वाली हवाओं से शाम को चल सकतीं तेज हवाएं।

विज्ञापन
Weather Update: Kanpur is also among five hottest cities of state, humidity in the red zone
1 of 6
कानपुर में भीषण गर्मी - फोटो : amar ujala
loader
थार मरुस्थल से आने वाली गर्म हवाओं और अरब सागर से आने वाली हवाओं की नमी के मिश्रण से अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार चला गया है। इससे हीट इंडेक्स यानी उमस रेड जोन में पहुंच गई है। रविवार को यह 58 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। हीट इंडेक्स की सामान्य स्थिति 50 प्रतिशत होती है। इससे अधिक होने पर गर्मी बर्दाश्त के बाहर हो जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि धूप में निकलने से पहले खूब पानी जरूर पीएं। हीट इंडेक्स बढ़ने पर धूप में निकलने पर गश खाकर गिरने की संभावना बढ़ जाती है।

मौसम विभाग के तापमान के आंकड़ों के अनुसार, 11 मई को कानपुर प्रदेश के सर्वाधिक सबसे गर्म पांच शहरों में पांचवें स्थान पर रहा। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 42.8 डिग्री तापमान के साथ वाराणसी पहले स्थान और 42.5 डिग्री पारे के साथ प्रयागराज दूसरे स्थान पर रहा। माहौल में तपिश और नमी रहने के कारण हीट इंडेक्स बढ़ जाता है जिससे उमस भरी गर्मी होती है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि पछुआ हवाओं की वजह से अगले चार दिनों तक दिन में इसी तरह की गर्मी बनी रहेगी। पारा और ऊपर जा सकता है लेकिन अरब सागर से नमी लेकर आने वाली हवाओं की वजह से शाम के समय बादल, तेज हवा और हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।
Trending Videos
Weather Update: Kanpur is also among five hottest cities of state, humidity in the red zone
2 of 6
कानपुर में भीषण गर्मी - फोटो : अमर उजाला
हीट इंडेक्स बढ़ने से आने लगते हैं चक्कर
हीट इंडेक्स बढ़ने से यदि व्यक्ति लगातार देर तक मेहनत करता है उसे चक्कर आने लगते हैं। पानी की कमी से ऐसा होता है। साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, यदि सामान्य व्यक्ति लगातार पांच-छह घंटे तक बिना रुके काम करता है तो उसे कुर्सी पर बैठे-बैठे चक्कर आ सकता है। इसी तरह यदि कोई पैदल चल रहा है और बीच में रुककर आराम नहीं कर रहा है कि तो ऐसी स्थिति में वह चलते-चलते गश खाकर गिर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि रुक-रुककर काम करें। बीच-बीच में पानी, शिकंजी या दूसरे पेय पदार्थ लेते रहें। शरीर को आराम भी देते रहें।

 
विज्ञापन
Weather Update: Kanpur is also among five hottest cities of state, humidity in the red zone
3 of 6
कानपुर में भीषण गर्मी - फोटो : अमर उजाला
प्रदेश के सर्वाधिक पांच गर्म जिले
वाराणसी- 42.8 डिग्री
प्रयागराज- 42.5 डिग्री
गोरखपुर- 41.8 डिग्री
गाजीपुर- 41.5 डिग्री
कानपुर- 41.4 डिग्री

 
Weather Update: Kanpur is also among five hottest cities of state, humidity in the red zone
4 of 6
कानपुर में भीषण गर्मी - फोटो : अमर उजाला
हैप्पी हार्मोंस पर बुरा असर डाला रहा हीट इंडेक्स
बढ़ते हीट इंडेक्स का असर सेहत पर दिखने लगा है। गर्मी की वजह से हैप्पी हार्मोंस का सामंजस्य बिगड़ गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजय चौधरी ने बताया कि अधिक गर्मी में तनाव बढ़ने से न्यूरो केमिकल का सामंजस्य बिगड़ता है। डॉ. चौधरी ने बताया कि अधिक गर्मी में डोपामीन समेत अन्य हैप्पी हार्मोंस के रिसाव पर फर्क पड़ता है। कार्टिसोल तथा अन्य हार्मोंस बढ़ जाते हैं। ऐसे में धूप में बेवजह न निकलें। ठंडे स्थान पर रहें।

 
विज्ञापन
Weather Update: Kanpur is also among five hottest cities of state, humidity in the red zone
5 of 6
कानपुर में भीषण गर्मी - फोटो : अमर उजाला
इसे कहते हैं हीट इंडेक्स
ताप सूचकांक (हीट इंडेक्स) ऐसा माप है जो तापमान और सापेक्ष आर्द्रता को मिलाकर मानव शरीर द्वारा महसूस किए जाने वाले तापमान को दर्शाता है। यह बताता है कि गर्मी कितनी महसूस हो रही है। चाहे हवा का तापमान वास्तव में कितना भी हो। यह हवा के तापमान और सापेक्ष आर्द्रता को जोड़कर मानव शरीर के लिए महसूस होने वाले तापमान की गणना करता है। यह मौसम पूर्वानुमान में और सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed