{"_id":"6821931dcc47b1ceb30febad","slug":"kanpur-professionals-and-workers-will-learn-the-nuances-of-paint-technology-with-students-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: छात्रों के साथ पेंट तकनीक की बारीकियां सीखेंगे पेशेवर व कामगार, HBTU जून में चलाएगा ट्रेनिंग प्रोग्राम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: छात्रों के साथ पेंट तकनीक की बारीकियां सीखेंगे पेशेवर व कामगार, HBTU जून में चलाएगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 12 May 2025 11:52 AM IST
विज्ञापन

एचबीटीयू ट्रेनिंग प्रोग्राम
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
पेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे प्रोफेशनलों (पेशेवरों), कर्मचारियों, छात्रों को पेंट की बारीकियां सिखाने और नई तकनीक की जानकारी का बीड़ा अब हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) ने उठाया है। एचबीटीयू में पूर्व छात्रों की मदद से पेंट टेक्नोलॉजी विभाग में तैयार किए गए पैक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जून में ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया जाएगा। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल को ट्रेनिंग देकर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
संस्थान में पेंट टेक्नोलॉजी की स्थापना 1998 में हुई थी। छात्राें की रिसर्च, टेस्टिंग में मदद करने के लिए पेंट टेक्नोलॉजी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को स्थापित करने पर विचार बना। पूर्व छात्रों की मदद से इसकी स्थापना की गई। संस्थान में नई जगह न मिलने पर केमिकल टेक्नोलॉजी लैब का ही जीर्णाेद्धार कराया गया। छात्रों की सुविधा के लिए विभिन्न मशीनें भी मंगाई गई हैं जिससे छात्रों टेस्टिंग या रिसर्च के लिए बाहर संस्थानों का मुंह नहीं देखना पड़ेगा।
पेंट टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण मैथानी ने कहा कि पैक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मदद से छात्रों को अपनी रिसर्च में उत्कृष्टता हासिल होगी। साथ ही उनको टेस्टिंग करनी हो या नई तकनीक के बारे में जानना हो, उसमें भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के अलावा कई कामगार ऐसे हैं, जो पेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन उनको नई तकनीक और उपकरण के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे लोगों के लिए जून में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
ये हैं नई मशीनें
स्कैन-ओ-लाइट कलर मैचिंग बूथ: यह उपकरण रंग मिलान और रंग मूल्यांकन की सटीक जानकारी देता है। इसके अलावा रंग की गड़बड़ियों को दूर करने में भी सहायक है।
वेट फिल्म थिकनेस गॉज: गीली फिल्म की मोटाई को मापने का सटीक उपकरण है। यह कांब और व्हील टाइप दो प्रकार का होता है।
लैबोरेटरी डिसॉल्वर: पेंट निर्माण और परीक्षण के लिए लैबोरेटरी डिसॉल्वर महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन
Trending Videos
संस्थान में पेंट टेक्नोलॉजी की स्थापना 1998 में हुई थी। छात्राें की रिसर्च, टेस्टिंग में मदद करने के लिए पेंट टेक्नोलॉजी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को स्थापित करने पर विचार बना। पूर्व छात्रों की मदद से इसकी स्थापना की गई। संस्थान में नई जगह न मिलने पर केमिकल टेक्नोलॉजी लैब का ही जीर्णाेद्धार कराया गया। छात्रों की सुविधा के लिए विभिन्न मशीनें भी मंगाई गई हैं जिससे छात्रों टेस्टिंग या रिसर्च के लिए बाहर संस्थानों का मुंह नहीं देखना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेंट टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण मैथानी ने कहा कि पैक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मदद से छात्रों को अपनी रिसर्च में उत्कृष्टता हासिल होगी। साथ ही उनको टेस्टिंग करनी हो या नई तकनीक के बारे में जानना हो, उसमें भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के अलावा कई कामगार ऐसे हैं, जो पेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन उनको नई तकनीक और उपकरण के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे लोगों के लिए जून में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
ये हैं नई मशीनें
स्कैन-ओ-लाइट कलर मैचिंग बूथ: यह उपकरण रंग मिलान और रंग मूल्यांकन की सटीक जानकारी देता है। इसके अलावा रंग की गड़बड़ियों को दूर करने में भी सहायक है।
वेट फिल्म थिकनेस गॉज: गीली फिल्म की मोटाई को मापने का सटीक उपकरण है। यह कांब और व्हील टाइप दो प्रकार का होता है।
लैबोरेटरी डिसॉल्वर: पेंट निर्माण और परीक्षण के लिए लैबोरेटरी डिसॉल्वर महत्वपूर्ण है।