{"_id":"596ba3fe4f1c1bc1188b45e8","slug":"hospital-refuse-to-give-ambulance-to-mother-and-new-born-baby","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नहीं दी एंबुलेंस तो पैदल जाने को मजबूर हुई प्रसूता, फिर मासूम के साथ सड़क किनारे पड़ी मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नहीं दी एंबुलेंस तो पैदल जाने को मजबूर हुई प्रसूता, फिर मासूम के साथ सड़क किनारे पड़ी मिली
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Mon, 17 Jul 2017 09:03 AM IST
विज्ञापन

सड़क पर पड़ी प्रसूता और गोद में उसका बच्चा लिए महिला
- फोटो : अमर उजाला
जिस कोख में कभी खुद रहकर इस दुनिया में इंसान ने कदम रखा आज उसी का एहसास ही भूल गए हैं। ऐसे जड़ हो चुके लोगों को मां की पीड़ा पर कहां तरस आने वाला है। गर्भवती जब सड़क पर बच्चा जनती है तो सब दौड़ भाग शुरू हो जाती है। कुल मिलाकर बात ये है कि आखिर सारी सहुलियत होते हुए भी लापरवाही क्यों..? ऐसी ही लापरवाही का एक और मामला यूपी के हमीरपुर जिले में सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया...
विज्ञापन

Trending Videos

डेमो
हमीरपुर के मौदहा इलाके के पढ़ोरी गांव की एक महिला का प्रसव होने के दूसरे दिन बिना किसी साधन के अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। प्रसव पीड़ा के बाद दर्द और कमजोरी झेल रही प्रसूता पति के साथ कुछ दूर पहुंची और सड़क किनारे गिर पड़ी। कुछ लोगों ने अस्पताल में इसकी सूचना दी तब उसे एंबुलेंस मुहैया कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

डेमो
पढ़ोरी गांव का संतोष अपनी पत्नी रामरती को अस्पताल में प्रसव के लिए लाया था। उसने बताया कि 13 जुलाई को उसकी डिलीवरी हुई। 14 जुलाई को उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। हालत खराब होने के कारण अपनी पत्नी को नहीं ले गया। 15 जुलाई की शाम जब उसे शाम तक एंबुलेंस नहीं मिली तो वह पत्नी व मासूम बच्चे के साथ अस्पताल से निकल आया।

डेमो
लेकिन कुछ दूर चलने के साथ ही दर्द और कमजोरी के कारण उसकी पत्नी सड़क किनारे गिर गई। कुछ समाजसेवियों ने इसकी सूचना अस्पताल में दी। इस बात पर नाराजगी जताई कि सरकार ने जज्जा बच्चा को घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध है। अस्पताल से कोई सहयोग नहीं मिला। तब कहीं देर शाम एंबुलेंस आई। तब उसे घर भेजा गया। इस संबंध में प्रभारी डा. अनिल सचान ने बताया कि वह छुट्टी पर है। एंबुलेंस मुहैया कराने में कर्मियों को सहयोग करना चाहिए।
-कुछ दूर चलने के बाद सड़क पर गिरी प्रसूता
-अस्पताल प्रशासन ने कहने के बाद मुहैया कराई एंबुलेंस
-कुछ दूर चलने के बाद सड़क पर गिरी प्रसूता
-अस्पताल प्रशासन ने कहने के बाद मुहैया कराई एंबुलेंस