Kanpur: भूपेश अवस्थी और बेटे रोहित की तलाश में क्राइम ब्रांच जुटी, दोनों पर अखिलेश के लिए काम करने का आरोप
Kanpur News: साकेत नगर की महिला कारोबारी से मारपीट और लूट के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद, कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी और उनके अधिवक्ता पुत्र रोहित अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है।
विस्तार
कानपुर में कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी और उसके बेटे रोहित अवस्थी की तलाश में पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी है। दोनों साकेतनगर की महिला कारोबारी के मामले में आरोपी हैं। उनके खिलाफ मंगलवार को गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। पुलिस ने कई जगह दबिशें दी थीं लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला था। दोनों पर अखिलेश दुबे के लिए कार्य करने का आरोप है।
भूपेश अवस्थी भाजपा नेता है। साकेतनगर की महिला कारोबारी ने 2011 में किदवईनगर थाने में अखिलेश दुबे, अनुज निगम, भूपेश अवस्थी, रोहित अवस्थी के खिलाफ मारपीट करने, चेन तोड़ने, रुपये लूटने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच अधिकारी ने महज चार घंटे में जांच कर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। महिला कारोबारी ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से अखिलेश दुबे और अन्य आरोपियों की शिकायत की।
फिर जमानती वारंट जारी हुआ
इस पर कोर्ट में अर्जी देकर मामले में पुनर्विवेचना शुरू हो गई। पुलिस अधिकारियाें के मुताबिक, पिता-पुत्र को समन भेजकर कोर्ट में बुलाया गया, लेकिन दोनों नहीं आए। फिर जमानती वारंट जारी हुआ। दोनों ने शपथ पत्र दिया है, जिसमें भूपेश अवस्थी ने स्वयं को कर्मचारी संगठन के कार्यक्रम में लखनऊ होने और रोहित अवस्थी ने दिल्ली में होने की जानकारी दी है।
क्राइम ब्रांच को भी जिम्मेदारी सौंपी
कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। पुलिस सूत्राें के मुताबिक, पिता-पुत्र ने किसी तरह का कोई सबूत नहीं दिया है। इससे घटना के समय उनके बाहर होने की पुष्टि नहीं हो पा रही है। कमिश्नरी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस के सहयोग के लिए क्राइम ब्रांच को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।