सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur The properties of the policemen who accompanied CO Rishikant Shukla are being investigated

Kanpur: मैरिज हॉल…होटल किसके? ऋषिकांत के साथ रहे पुलिसकर्मियों की जांची जा रहीं संपत्तियां, सवाल- किस तरह बनाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 06 Nov 2025 06:01 AM IST
सार

Kanpur News: निलंबित सीओ ऋषिकांत शुक्ला के निलंबन के बाद कमिश्नरी पुलिस ने एसआईटी के साथ मिलकर गोपनीय तरीके से उन पुलिसकर्मियों की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है, जो उनके साथ लंबे समय तक शहर में तैनात रहे थे।

विज्ञापन
Kanpur The properties of the policemen who accompanied CO Rishikant Shukla are being investigated
ऋषिकांत शुक्ला, सीओ - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में निलंबित सीओ ऋषिकांत शुक्ला के साथ लंबे समय तक शहर में तैनात रहे कुछ पुलिसकर्मियों की संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है। कमिश्नरी पुलिस के अधिकारी और एसआईटी यह जानना चाह रही है कि पुलिस सर्विस के दौरान उनके पास इतनी संपत्ति कैसे आई है। यह किस तरह से बनाई गई। इन सभी की गुपचुप तरीके से रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

Trending Videos

इसमें एलआईयू के साथ कुछ विशेष पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सीओ ऋषिकांत शुक्ला पर अखिलेश दुबे के साथ मिलीभगत कर संपत्तियों के अवैध कारोबार करने के आरोप लगे। एसआईटी ने सबूत मांगे जिस पर शिकायकर्ताओं ने उनकी पत्नी, भतीजे और अन्य रिश्तेदारों के नाम से 33 कंपनियां बनाकर कारोबार होने के सबूत दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिसकर्मियों की संपत्तियों की जांच शुरू
सूत्रों के मुताबिक ऋषिकांत शुक्ला शहर में लंबे समय तक तैनात रहे हैं। उनको यहीं पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला है। सीओ की टीम में शामिल कुछ पुलिसकर्मी आज भी अलग अलग थानों में तैनात हैं या फिर से कानपुर आ गए हैं। उनके भी मैरिज हॉल, होटल, धर्मशालाएं हैं। इन पुलिसकर्मियों की संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है।

एसआईटी को बेनामी संपत्तियां भी मिलीं
एसआईटी को राजस्थान, नोएडा और दिल्ली में बेनामी संपत्तियों के सबूत मिले हैं। इनकी रिपोर्ट भी पुलिस मुख्यालय भेजी गई हैं। यह सबूत भी ऋषिकांत शुक्ला के साथ पूर्व में रहने वाले कुछ शातिरों ने दिए हैं। पुलिस उनकी जांच कर रही है।

ऋषिकांत शुक्ला की ये हैं संपत्तियां

  • अरजोरा मऊ सिकंदरपुर, उन्नाव: कृषि भूमि, कीमत 18.5 करोड़।
  • मिर्जापुर, उन्नाव: कृषि योग्य भूमि, कीमत 13.5 करोड़।
  • गोपालपुर, कानपुर: कृषि योग्य भूमि, कीमत 13 करोड़।
  • सन्नी सिकंदरपुर, सरोसी, उन्नाव: कृषि योग्य भूमि, कीमत 3.5 करोड़।
  • ग्राम कनिकामऊ, उन्नाव: कृषि योग्य भूमि, कीमत चार करोड़।
  • शंकरपुर सराय, उन्नाव: कृषि योग्य भूमि, कीमत तीन करोड़।
  • ग्राम मजरा, उन्नाव: कृषि योग्य भूमि, कीमत 50 लाख।
  • आजादनगर, कानपुर: मकान, कीमत 10 करोड़।
  • श्री रामकृपा स्टेट, ख्यौरा: भूखंड, कीमत दो करोड़।
  • मैनावती मार्ग ख्यौरा कछार: कृषि योग्य भूमि, कीमत छह करोड़।
  • मैनावती मार्ग ख्यौरा, कछार: भूखंड, कीमत एक करोड़।
  • अरजोरामऊ, उन्नाव: आवासीय मकान, कीमत एक करोड़।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed