सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Most shops and houses will be demolished between Anwarganj and Gumti compensation from government soon

Kanpur: अनवरगंज से गुमटी के बीच टूटेंगे सबसे ज्यादा दुकान-मकान, सांसद बोले- शासन से जल्द दिलाएंगे मुआवजा राशि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 06 Nov 2025 12:37 PM IST
सार

Kanpur News: एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए 2.2 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। इस पर करीब 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली टीम ने मुआवजा राशि तय कर दी।

विज्ञापन
Kanpur Most shops and houses will be demolished between Anwarganj and Gumti compensation from government soon
दर्शन पुरवा चौकी पर लगा क्रॉस निशान - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में अनवरगंज से मंधना के बीच बनने वाले एलिवेटेड रेलवे ट्रैक निर्माण के दौरान सबसे ज्यादा नसीमाबाद (अनवरगंज से गुमटी के बीच) क्षेत्र प्रभावित होगा। एक अनुमान के मुताबिक यहां ट्रैक की राह में आ रहे 70 से अधिक निर्माणों को हटाया जाएगा। इसकी वजह इस दायरे में वर्तमान रेलवे ट्रैक सबसे ज्यादा घुमावदार (कर्व) होना है। एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण सीधी लंबाई में किया जाएगा। इसके चलते अनवरगंज से गुमटी क्रासिंग तक रेलवे की जमीन से नसीमाबाद की ओर करीब 10 से 15 फीट तक जमीन अधिग्रहित की जाएगी।

Trending Videos

रेलवे ने ट्रैक के दायरे में आ रहे अधिकतर निर्माणों पर लाल निशान लगा दिए हैं। अन्य चिह्नित निर्माणों पर निशान लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर शहर सांसद रमेश अवस्थी ने ट्रैक निर्माण की जमीन अधिग्रहण के लिए जल्द से जल्द शासन से वित्तीय स्वीकृति दिलाने की बात कही है। जीटी रोड पर बनीं 16 क्रासिंगों को खत्म करने के लिए अनवरगंज से मंधना तक 15.51 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जा रहा है। करीब 1100 करोड़ रुपये से ट्रैक बनने के बाद लाखों शहरवासियों को ट्रेन आने के दौरान क्रासिंग बंद होने से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुआवजा देकर ली जाएगी निजी जमीन
यह अनवरगंज के पास एक नंबर क्रॉसिंग (तेजाब मिल) से करीब 150 मीटर आगे से उठेगा और जरीब चौकी, गुमटी नंबर-5, रावतपुर, कल्याणपुर होते हुए यह मंधना क्रासिंग से पहले नीचे उतरेगा। वर्तमान रेलवे ट्रैक से करीब 18 फीट की ऊंचाई पर बनने वाला एलिवेटेड ट्रैक जरीब चौकी से एक सीध में बनाया जाएगा। इसके लिए जरीब चौकी क्रासिंग से एलिवेटेड ट्रैक के पिलर यहां बनी मस्जिद की ओर से बनने शुरू होंगे। ट्रैक नसीमाबाद, दर्शनपुरवा से होता हुआ जयहिंद सिनेमा के पास से गुमटी नंबर पांच क्रासिंग से आगे निकलेगा। यहां निजी जमीन मुआवजा देकर ली जाएगी।

जल्द दिलाएंगे मुआवजा की राशि
एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए 2.2 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। इस पर करीब 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली टीम ने मुआवजा राशि तय कर दी। पीडब्ल्यूडी ने वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइल शासन को भेज दी है। इस संबंध में शहर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के लिए शासन से जल्द वित्तीय स्वीकृति दिलाने के लिए पैरवी की जाएगी। शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराने की कोशिश है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed