सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur 3000 PAN records were missing from the United Mercantile Cooperative Bank Income Tax Director survey

Kanpur: यूनाइटेड मर्केंटाइल सहकारी बैंक में नहीं मिला 3000 पैन का रिकाॅर्ड, आयकर निदेशक की टीम ने किया सर्वे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 25 Nov 2025 10:35 AM IST
सार

Kanpur News: आयकर निदेशक की टीम ने कानपुर में यूनाइटेड मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक पर सर्वे कर तीन हजार पैन कार्डों का रिकॉर्ड न मिलने पर दस्तावेज़ जब्त किए। बैंक द्वारा एसएफटी न भेजने और नोटिस का जवाब न देने पर यह कार्रवाई की गई।

विज्ञापन
Kanpur 3000 PAN records were missing from the United Mercantile Cooperative Bank Income Tax Director survey
बैंक में सर्वे करने पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आयकर निदेशक आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण की टीम ने सोमवार को पीरोड स्थित यूनाइटेड मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक शाखा का सर्वे किया। चार घंटे से ज्यादा समय तक चली जांच में तीन हजार पैन का रिकार्ड नहीं मिला। बड़े पैमाने पर टीम ने दस्तावेज जब्त किए हैं। इस दौरान बैंक खातों, लोन आदि की जानकारी जुटाई गई। आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) आरके गुप्ता के निर्देश पर सहायक निदेशक विमलेश राय, आयकर अधिकारी अविनाश सोनवानी की अगुवाई ने टीम दोपहर में बैंक पहुंची।

Trending Videos

टीम ने ग्राहकों को बाहर कर जांच शुरू की। बताया गया कि बैंक को हर साल स्टेटमेंट आफ फाइनेंशियल ट्रांसजंक्शन (एसएफटी) देना होता है। पिछले साल का एसएफटी अब तक बैंक की ओर से नहीं भेजा गया। जांच में पता चला कि तीन हजार पैन का रिकाॅर्ड नहीं मिला। इसके बाद कई बार बैंक प्रबंधन को नोटिस भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। जांच के दौरान भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur 3000 PAN records were missing from the United Mercantile Cooperative Bank Income Tax Director survey
बैंक के बाहर खड़ी अधिकारियों की गाड़ी - फोटो : amar ujala

एक सप्ताह में दस्तावेज भी उपलब्ध कराने के लिए कहा
ऐसे में विभाग पैन को इनवैलिड मान रहा है। इसके तहत ही यह कार्रवाई की गई। जांच टीम ने बैंक की ऑडिट रिपोर्ट, खातों के लेनदेन की जानकारी, खातों की संख्या के अलावा कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन, पीएफ, बांटा गया लोन आदि के दस्तावेज जब्त किए हैं। बैंक प्रबंधन को एक सप्ताह में मांगे गए दस्तावेज भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस दौरान आयकर निरीक्षक कय्यूम अहमद, देवअनंत श्रीवास्तव, धीरज यादव, राजेंद्र कुमार, अंकित श्रीवास्तव आदि रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed