{"_id":"690a3c82913de132890c7adb","slug":"kanpur-a-bsc-student-staying-with-a-female-student-hanged-himself-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: छात्रा के साथ होटल में रुके बीएससी छात्र ने फंदा लगा दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: छात्रा के साथ होटल में रुके बीएससी छात्र ने फंदा लगा दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:19 PM IST
सार
Kanpur News: बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने एक छात्रा पर हत्या का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घंटाघर के एक होटल में मंगलवार की सुबह बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र अनुराग यादव (17) ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी। वह मूलरूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला था। होटल में साथ रुकी ककवन निवासी छात्रा ने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं, छात्र के परिजनों ने छात्रा पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
फर्रुखाबाद के कायमगंज निवासी किसान राजेश कुमार का बेटा अनुराग ने सोमवार को हरबंशमोहाल क्षेत्र में स्थित होटल ड्रीम इन में सोमवार दोपहर 12:30 बजे कमरा लिया था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह वह बाथरूम गई। इस बीच 11:30 बजे अनुराग ने फंदा लगा लिया। छात्रा ने अनुराग के मोबाइल से उसके घरवालों और पुलिस को इसकी सूचना दी। फर्रुखाबाद से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे छात्र के बड़े भाई अनुज ने कहा कि सोमवार को अनुराग ने कॉल कर कपड़े खरीदने के लिए कुछ रुपये मांगे थे। उसके खाते में 4000 रुपये डाल दिए। उन्होंने छात्रा पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
डीसीपी पूर्वी सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से अब तक तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि नाबालिग के नाम होटल का कमरा बुक किया गया है। होटल संचालक और बुकिंग कराने वालों की जांच कराई जाएगी।
Trending Videos
फर्रुखाबाद के कायमगंज निवासी किसान राजेश कुमार का बेटा अनुराग ने सोमवार को हरबंशमोहाल क्षेत्र में स्थित होटल ड्रीम इन में सोमवार दोपहर 12:30 बजे कमरा लिया था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह वह बाथरूम गई। इस बीच 11:30 बजे अनुराग ने फंदा लगा लिया। छात्रा ने अनुराग के मोबाइल से उसके घरवालों और पुलिस को इसकी सूचना दी। फर्रुखाबाद से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे छात्र के बड़े भाई अनुज ने कहा कि सोमवार को अनुराग ने कॉल कर कपड़े खरीदने के लिए कुछ रुपये मांगे थे। उसके खाते में 4000 रुपये डाल दिए। उन्होंने छात्रा पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी पूर्वी सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से अब तक तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि नाबालिग के नाम होटल का कमरा बुक किया गया है। होटल संचालक और बुकिंग कराने वालों की जांच कराई जाएगी।