Kanpur Accident: अनियंत्रित कंटेनर डिवाइडर कूदकर डंपर से भिड़ा, चालक की मौत और परिचालक गंभीर, लगा लंबा जाम
Kanpur News: सचेंडी के पास हाईवे पर अनियंत्रित कंटेनर डिवाइडर पार करके विपरीत दिशा में डंपर से टकरा गया। इसमें चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया, जिसके बाद एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
विस्तार
कानपुर में सचेंडी के किसान नगर पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर हाईवे पर कानपुर की तरफ से जा रहा कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर उल्टी दिशा में चला गया। विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हापुड़ निवासी कंटेनर चालक की मौत हो गई। खलासी बुरी तरफ से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को हैलट अस्पताल भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सचेंडी किसान नगर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर बुधवार को कानपुर की तरफ से जा रहा कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया। रफ्तार तेज होने की वजह से कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ कर विपरीत दिशा में पहुंच गया। तभी सामने से आ रहे डंपर से कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हो गई। चालक साइड कंटेनर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी बुरी तरह से घायल हो गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल परिचालक को इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां से उसे गंभीर अवस्था के चलते हैलट अस्पताल रेफर किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है। इस दौरान डंपर चालक मौके से फरार हो गया। कंटेनर चालक की पहचान हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर निवासी सुबोध (40) के रूप में हुई है। एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि हादसे में घायल परिचालक को हैलट अस्पताल भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक किलोमीटर तक लग गया जाम
भीषण सड़क हादसे की वजह से हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। शव को कंटेनर से निकलवा कर पोस्टमार्टम भेजने और घायल को अस्पताल भेजने तक दोनों वाहन रोड पर ही खड़े रहे। इसकी वजह से घटनास्थल के एक किलोमीटर तक इटावा-कानपुर मार्ग पर भीषण जाम की स्थित बन गई और यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हाईवे से किनारे कराकर यातायात व्यवस्था बहाल कर दी।