{"_id":"69418ca9b4025df5f30a0da2","slug":"kanpur-biker-hits-pile-of-bricks-dies-due-to-not-wearing-a-helmet-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: ईंट के चट्टे से टकराया बाइक सवार, बिना हेलमेट गई जान, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: ईंट के चट्टे से टकराया बाइक सवार, बिना हेलमेट गई जान, हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:15 PM IST
विज्ञापन
आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बिठूर थाना क्षेत्र के नानाराव पेशवा पार्क के पास सोमवार देर रात बाइक सवार सड़क किनारे रखे ईंट के चट्टे से टकरा गया। हेलमेट न पहने होने के कारण युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी जान चली गई। मंगलवार दोपहर सड़क किनारे ईंट जमा करने से आक्रोशित परिजनों ने घटनास्थल पर शव रखकर करीब 20 मिनट तक सड़क जाम कर हंगामा किया। पुलिस के समझाने के बाद परिजन शांत हुए। बाइक के चट्टे से टकराने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
बिहारीगंज मोहम्मदपुर निवासी वेटर आदित्य गोस्वामी (18) अपने दोस्तों सोमदेव प्रजापति और समय गोस्वामी के साथ सोमवार रात आर्यनगर स्थित एक क्लब में पार्टी में काम करने आए थे। काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक से देर रात बिठूर पुल स्थित एक ढाबे में रुके। समय ने बताया कि वहां तीनों ने चाय पी। इसके बाद आदित्य ने सोमदेव की बाइक लेकर घर तक जाने की बात कही। आदित्य बाइक लेकर चुंगी चौराहे की तरफ जा रहा था तभी नानाराव पेशवा स्मारक पार्क के पास लगे ईंट के चट्टे से टकरा गया। पुलिस ने चौबेपुर सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
बिहारीगंज मोहम्मदपुर निवासी वेटर आदित्य गोस्वामी (18) अपने दोस्तों सोमदेव प्रजापति और समय गोस्वामी के साथ सोमवार रात आर्यनगर स्थित एक क्लब में पार्टी में काम करने आए थे। काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक से देर रात बिठूर पुल स्थित एक ढाबे में रुके। समय ने बताया कि वहां तीनों ने चाय पी। इसके बाद आदित्य ने सोमदेव की बाइक लेकर घर तक जाने की बात कही। आदित्य बाइक लेकर चुंगी चौराहे की तरफ जा रहा था तभी नानाराव पेशवा स्मारक पार्क के पास लगे ईंट के चट्टे से टकरा गया। पुलिस ने चौबेपुर सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम
- फोटो : अमर उजाला
परिजनों का आरोप है पेशवानगर निवासी युवक ने निर्माण के लिए ईंट का चट्टा सड़क किनारे ही लगवा दिया जिससे आदित्य की टकराने से जान चली गई। पांच बहनों में आदित्य इकलौता था। बेटे की मौत की खबर दूसरे दिन मां मंजू और कन्नौज गए पिता रणवीर को दी गई। खबर सुनकर दोनों की हालत बिगड़ गई। बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि अधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। परिजन तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
