{"_id":"696f3e5e4f6601611f05ee9b","slug":"kanpur-body-of-a-young-girl-was-found-hanging-in-college-owned-by-cabinet-minister-watchman-called-police-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: कैबिनेट मंत्री के कॉलेज में फंदे पर लटका मिला बच्ची का शव, चौकीदार ने बुलाई पुलिस…लापता नानी की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: कैबिनेट मंत्री के कॉलेज में फंदे पर लटका मिला बच्ची का शव, चौकीदार ने बुलाई पुलिस…लापता नानी की तलाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: घाटमपुर के एक बंद डिग्री कॉलेज में बच्ची का शव फंदे पर लटका मिला है। घटना के बाद से साथ रह रही नानी लापता है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के घाटमपुर में पतारा स्थित बरनाव मोड़ पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बंद पड़े कॉलेज में नानी के साथ रह रही नौ वर्षीय बच्ची का शव सोमवार रात कमरे में फंदे पर लटकता मिला। चौकीदार ने इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। घटना के बाद से बच्ची की नानी लापता है।
Trending Videos
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कानपुर के बाबूपुरवा निवासी मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी की पहली शादी से एक बेटी वैष्णवी उर्फ रानी थी। वह अपनी नानी ममता के साथ बरनाव मोड़ पर बंद पड़े कैबिनेट मंत्री के बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज में रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस लापता नानी की तलाश कर रही है पुलिस
ममता कॉलेज में रहकर देखरेख करती है। मंजीत ने बताया कि कॉलेज के चौकीदार कामता का फोन आया और उन्हें बेटी के फंदे पर लटकने की सूचना मिली। वह पत्नी के साथ कॉलेज पहुंचे। वहां नानी मौके पर नहीं मिली है और उनका फोन भी स्वीच ऑफ बता रहा। उधर, चौकीदार की सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस लापता नानी की तलाश कर रही है।
