{"_id":"68af3a873e1b78ea00010b62","slug":"kanpur-cyber-fraudsters-siphoned-off-rs-1-28-crore-from-bank-account-of-former-gurudwara-head-report-filed-2025-08-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: गुरुद्वारे के पूर्व प्रधान के बैंक खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 1.28 करोड़, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: गुरुद्वारे के पूर्व प्रधान के बैंक खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 1.28 करोड़, रिपोर्ट दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 27 Aug 2025 10:35 PM IST
सार
सरकारी योजनाओं संबंधी जानकारी बताकर मोबाइल पर एपीके फाइल डाउनलोड करवाई। पीड़ित के एपीके फाइल डाउनलोड करने के दो दिन बाद खाते से रकम गायब हो गई।
विज्ञापन
आर्थिक अपराध
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
साइबर ठगों ने गुरुद्वार बन्नो भाई साहिब के पूर्व प्रधान मोकम सिंह को सरकारी योजनाओं की जानकारी संबंधी एपीके (मोबाइल में एप इंस्टॉल करने वाली फाइल) फाइल भेज कर डाउनलोड करवाई। मोबाइल हैक करके उनके मोबाइल नंबर की ई-सिम निकलवाकर दो दिन के अंदर उनके बैंक खाते से 1.28 करोड़ रुपये पार कर दिए। सिम बंद होने पर जानकारी हुई तो साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
नजीराबाद थाना क्षेत्र के आरकेनगर निवासी मोकम सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर शातिर ने पीएम किसान योजना, आरटीओ चालान समेत अन्य योजनाओं से संबंधित एपीके फाइल भेजी। उन्होंने फाइल मोबाइल में डाउनलोड कर ली। कुछ घंटे बाद उनके ई-सिम लेने का मैसेज आया, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद रविवार सुबह से उनका सिम बंद हो गया। अवकाश होने के चलते सिम कंपनी में सिम बंद होने की शिकायत दर्ज नहीं करा पाए।
इस बीच शातिर ने उनके मोबाइल से नेट बैंकिंग के जरिये बैंक खाते से 1.28 करोड़ रुपये उड़ा दिए। सोमवार सुबह मोबाइल कंपनी के ऑफिस में संपर्क करने पर शातिर द्वारा सिम एलॉट कराकर ठगी करने का पता चला तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी। साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।
Trending Videos
नजीराबाद थाना क्षेत्र के आरकेनगर निवासी मोकम सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर शातिर ने पीएम किसान योजना, आरटीओ चालान समेत अन्य योजनाओं से संबंधित एपीके फाइल भेजी। उन्होंने फाइल मोबाइल में डाउनलोड कर ली। कुछ घंटे बाद उनके ई-सिम लेने का मैसेज आया, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद रविवार सुबह से उनका सिम बंद हो गया। अवकाश होने के चलते सिम कंपनी में सिम बंद होने की शिकायत दर्ज नहीं करा पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच शातिर ने उनके मोबाइल से नेट बैंकिंग के जरिये बैंक खाते से 1.28 करोड़ रुपये उड़ा दिए। सोमवार सुबह मोबाइल कंपनी के ऑफिस में संपर्क करने पर शातिर द्वारा सिम एलॉट कराकर ठगी करने का पता चला तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी। साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।
शिक्षक के खाते से छह लाख गायब
चमनगंज निवासी सैय्यद मोहम्मद फरहान कानपुर देहात के एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। उनके क्रेडिट कार्डों से कई बार में 4.96 लाख रुपये व उनके बैंक खाते से करीब 1.02 लाख रुपये समेत करीब छह लाख रुपये शातिरों ने पार कर दिए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर सेल और चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चमनगंज निवासी सैय्यद मोहम्मद फरहान कानपुर देहात के एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। उनके क्रेडिट कार्डों से कई बार में 4.96 लाख रुपये व उनके बैंक खाते से करीब 1.02 लाख रुपये समेत करीब छह लाख रुपये शातिरों ने पार कर दिए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर सेल और चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठगी से ऐसे बचें
- किसी की भी भेजी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें।
- किसी के साथ मोबाइल का ओटीपी शेयर न करें।
- अपना मोबाइल किसी अंजान के हाथों में न दें।
- सिम एलॉट का मैसेज आने पर सिम कंपनी से संपर्क करें।
- किसी की भी भेजी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें।
- किसी के साथ मोबाइल का ओटीपी शेयर न करें।
- अपना मोबाइल किसी अंजान के हाथों में न दें।
- सिम एलॉट का मैसेज आने पर सिम कंपनी से संपर्क करें।