सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur D2 gang member called from jail demanded extortion money threatened to kill if he did not pay

UP: जेल से डी-टू गैंग के बदमाश ने किया फोन, मांगी रंगदारी…न देने पर हत्या की धमकी, पांच पर मुकदमा दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sun, 23 Nov 2025 11:29 AM IST
सार

Kanpur News: अनवरगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे के अनुसार तहरीर के आधार पर सबलू, शानू लफ्फाज, इरफान चूड़ी, गुफरान उर्फ पोपे, सबलू का भाई गुड्डू उर्फ मुड्ढ़ी के खिलाफ जबरन वसूली, आपराधिक षड्यंत्र रचने की धारा में प्राथमिकी दर्जकर तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
Kanpur D2 gang member called from jail demanded extortion money threatened to kill if he did not pay
पुलिस हिरासत में सबलू - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर जेल में बंद डी-टू गैंग के सदस्य व चमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर सबलू बदमाश ने महिला के पति को जमानत दिलवाने के नाम पर व्हाट्सएप कॉल करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर हत्या की धमकी दी। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने अपने गुर्गों की मदद से एक लाख रुपये वसूल भी लिए। चार लाख और न देने पर पति की जमानत न होने की धमकी दी। महिला ने चार हिस्ट्रीशीटरों समेत पांच के खिलाफ अनवरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Trending Videos

अनवरगंज के बांसमंडी निवासी रहनुमा बानो ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि डी-टू गैंग के सदस्य व चमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर एचएस नंबर 232-ए एजाजुद्दीन उर्फ सबलू बदमाश पर एक जुलाई को जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि उसने उनके पति मो. नविद का नाम रुपये ऐंठने की नीयत से साजिशन लिखा दिया। पति जेल में बंद हैं। कुछ दिन बाद चमनगंज पुलिस ने सबलू को भी एक रंगदारी के मामले में जेल भेज दिया था। पीड़िता के अनुसार जेल में सबलू ने पति से कहा कि यदि तुम जमानत कराना चाहते हो तो पांच लाख रुपये दो।

विज्ञापन
विज्ञापन

देवर ने सबलू से व्हाट्सएप कॉल पर बात की
वह अपना वकील खड़ा नहीं करेगा नहीं तो जमानत भी नहीं होने देंगे। अगर जमानत हो भी गई तो बाहर निकलकर हत्या की धमकी दी। इस पर पति ने सबलू को रुपये देने की हामी भर दी। जेल में पति से मिलाई करने के दौरान पति ने यह बात बताई। 16 अक्तूबर को सबलू का भाई गुड्डू घर के बाहर आया। शाम तक रुपये इंतजाम करके देने के लिए कहा तो एक नंबर देकर व्हाट्सएप पर सबलू से बात करने के लिए कहकर चला गया। पीड़िता के अनुसार देवर ने उस पर सबलू से व्हाट्सएप कॉल पर बात की।

बातचीत की रिकार्डिंग भी है पास
सबलू ने बांसमंडी वाली रोड पर हिस्ट्रीशीटर शानू लफ्फाज, इरफान चूड़ी को एक लाख रुपये देने के लिए कहा। देवर ने उन्हें रुपये दे दिए। महिला के अनुसार 24 अक्तूबर की रात 08:58 बजे देवर के नंबर को फिर से सबलू की कॉल आई। सबलू ने कहा कि एक लाख में जमानत नहीं हो पाएगी। यदि जमानत करानी है, तो एक लाख की और व्यवस्था करने के लिए कहा। शानू लफ्फाज, इरफान चूड़ी व गुफरान उर्फ पोपे को भी समझने की बात कही। इस बातचीत की रिकार्डिंग देवर के पास है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed