Kanpur: क्षतिग्रस्त पाइपों की हुई मरम्मत, 12 मोहल्लों में आया साफ पानी, नई पाइप लाइन बिछाने का भेजा प्रस्ताव
Kanpur News: गोविंदनगर क्षेत्र के 12 मोहल्लों में सीवरयुक्त पानी आने की शिकायत पर टीम ने जांच की और करीब 15 क्षतिग्रस्त पाइपों की मरम्मत कराई।

विस्तार
कानपुर में जलकल विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को अमर उजाला में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए गोविंदनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। क्षेत्र के 12 मोहल्लों में सीवरयुक्त पानी आने की शिकायत पर टीम ने पेयजल कनेक्शनों की जांच की। नालियों के नीचे से गुजरे पेयजल कनेक्शन के करीब 15 क्षतिग्रस्त पाइपों की मरम्मत कराई।

वार्ड- 93, 48, छह, सात व वार्ड-16 जूही के क्षेत्रों में करीब 25 दिन से सीवरयुक्त पानी की आपूर्ति की शिकायतें आ रही थीं। गोविंदनगर एक से 10 ब्लॉक, 13 ब्लॉक, बी व डी ब्लॉक, कच्ची बस्ती, चरणजीत कॉलोनी, परमपुरवा, निरालानगर, जूही आदि मोहल्लों के कई घरों में यह परेशानी थी। वहीं, कुछ घरों में दिनभर पानी नहीं आ रहा था। इस संबंध में अमर उजाला ने 11 जून के अंक में 12 मोहल्लों में सीवरयुक्त पानी की आपूर्ति शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। गुरुवार को जोन-5 की टीम ने क्षेत्रों में मरम्मत का कार्य कराया।
पनकी में टैंकर से आपूर्ति
पनकी के सरायमीता गांव के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर डीएम से मुलाकात की थी। इस संबंध में भी अमर उजाला ने खबर प्रकाशित की थी। विभाग का कहना है कि वहां जलापूर्ति व्यवस्था का जलकल का नेटवर्क नहीं है। क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
क्षतिग्रस्त पाइपों की मरम्मत कर दी गई है। अब क्षेत्र में शुद्ध पानी की आपूर्ति हो रही है। क्षेत्रीय लोगों ने लिखित में साफ पानी आने की पुष्टि भी की है। कई वार्डों में नई पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव अमृत-20 योजना के तहत भेजा गया है। स्वीकृति के बाद जल निगम कार्य कराएगा। -रामेंद्र, एक्सईएन, जोन-पांच, जलकल विभाग