Delhi Blast: एचबीटीयू…आईआईटी, रामा विवि के कश्मीरी छात्रों की रिपोर्ट मांगी, सोशल मीडिया पोस्ट पर भी है नजर
Kanpur News: दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार डॉक्टरों का कानपुर कनेक्शन सामने आने के बाद शासन ने विभिन्न संस्थानों के कश्मीरी छात्रों की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
विस्तार
दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़े डॉ. शाहीन, डाॅ. परवेज आलम और डॉ. आरिफ मीर का कानपुर कनेक्शन मिलने से संवेदनशीलता बढ़ गई है। शासन और पुलिस मुख्यालय ने शहर में रह रहे करीब 150 कश्मीरी छात्रों की 48 घंटों में रिपोर्ट मांगी है। इसमें उनकी गतिविधियां, लोगों से मिलना जुलना, किसी विशेष आयोजन में शामिल होना और कश्मीर की यात्रा समेत अन्य बिंदु शामिल हैं। इस कार्य में कल्याणपुर, नवाबगंज, बिठूर, रावतपुर समेत अन्य थानाें की पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है।
डॉ. शाहीन, डॉ. परवेज आलम, डॉ. आरिफ मीर का नाम चिकित्सा क्षेत्र के साथ ही देश विरोधी गतिविधियों में आने के बाद एटीएस, एनआईए, इंटेलीजेंस ब्यूरो समेत अन्य जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं हैं। उन्हें कई डॉक्टरों और इंजीनियरों के इस गिरोह में शामिल होने का आशंका है। विस्फोट में जान गंवाने वाले डॉ. उमर और डॉ. आरिफ ने मेडिकल की पढ़ाई कश्मीर से ही की है। ऐसे में जांच एजेंसियां उनके साथ कश्मीर के अन्य छात्रों के जुड़ने को लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस और एजेंसियों को कुछ सबूत मिले हैं, जिनमें कुछ कश्मीरी छात्रों के शिरकत करने की बात सामने आई है।
छात्रों की पोस्ट पर नजर रखे हुए है टीम
यह देखा जा रहा है कि कार्यक्रम में छात्रों की भूमिका क्या थी। उन्होंने किन किन लोगों से मुलाकात की थी। वहां बाहर से कौन कौन लोग आए थे इसकी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जेसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि मुख्यालय से कश्मीरी छात्रों की गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस कश्मीरी छात्रों की गतिविधियां जानने में एलआईयू और खुफिया का सहयोग ले रही है। कई छात्रों का कॉल डेटा रिकार्ड भी निकाला गया है, जबकि पुलिस की सोशल मीडिया टीम छात्रों की पोस्ट पर नजर रखे हुए है। मुख्यालय से छात्रों के नाम, पते और संस्थान की जानकारी भेजी गई है।
संस्थानों से बाहरी आगंतुकों की रिपोर्ट मांगी
पुलिस ने संस्थानों से बाहरी आगंतुकों की रिपोर्ट मांगी है। इसमें कश्मीर और विदेश से आने वाले डॉक्टर, शोधार्थी और प्रोफेसर शामिल हैं। इन आगंतुकों से कौन-कौन कश्मीरी छात्र मिला था इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर में कुछ संदिग्ध स्थान भी चिह्नित हुए हैं। यहां पर कश्मीरी छात्र अक्सर मिला करते थे। उनके मिलने जुलने को लेकर जानकारी एकत्रित की जा रही है। यह कल्याणपुर, बिठूर और काकादेव क्षेत्र में है।