{"_id":"63a28b71a798f627b33ccff9","slug":"kanpur-dog-attack-dog-bitten-26-people-in-two-hours-in-kanpur-ghatampur-badly-scratched-face-of-girl","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Dog Attack: घाटमपुर में दो घंटे में कुत्ते ने 26 लोगों को काटा, मासूम बच्ची का चेहरा बुरी तरह नोंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Dog Attack: घाटमपुर में दो घंटे में कुत्ते ने 26 लोगों को काटा, मासूम बच्ची का चेहरा बुरी तरह नोंचा
अमर उजाला नेटवर्क, घाटमपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 21 Dec 2022 09:58 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
कानपुर के घाटमपुर के भीतरगांव के कुडनी कस्बे में मंगलवार की देर रात दो घंटे पागल कुत्ते का खौफ रहा। पागल कुत्ते ने कई बच्चों समेत 26 लोगों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। कुत्ते ने कुड़नी हनुमान मंदिर से बाजार तक लोगों को दौड़ा- दौड़ा कर शिकार बनाया।
गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात घेरकर पागल कुत्ते को मार डाला। कुत्ते का शिकार हुए लोगों को सीएचसी भीतरगांव भेजे गए, यहां से चार लोगों को हैलट भेज दिया गया। एक बच्ची का चेहरा बुरी तरह नोंचा गया है। बच्ची आईसीयू में संघर्ष कर रही है। बच्ची का तीन घंटे ऑपरेशन चला है। वहीं, दस मरीज कानपुर के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं।
Trending Videos
गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात घेरकर पागल कुत्ते को मार डाला। कुत्ते का शिकार हुए लोगों को सीएचसी भीतरगांव भेजे गए, यहां से चार लोगों को हैलट भेज दिया गया। एक बच्ची का चेहरा बुरी तरह नोंचा गया है। बच्ची आईसीयू में संघर्ष कर रही है। बच्ची का तीन घंटे ऑपरेशन चला है। वहीं, दस मरीज कानपुर के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
