{"_id":"68162430aba8bb04380ac0c2","slug":"kanpur-fir-filed-against-60-for-forcefully-switching-off-lights-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: जबरन लाइट बंद करवाने के मामले में 60 पर रिपोर्ट दर्ज, पढ़ें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: जबरन लाइट बंद करवाने के मामले में 60 पर रिपोर्ट दर्ज, पढ़ें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 03 May 2025 07:42 PM IST
सार
चकेरी के सनिगवां में वफ्फ बिल के विरोध में दो समुदाय में विवाद के बाद हंगामा हुआ था। पुलिस ने मामले में 60 पर रिपोर्ट दर्ज की है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
चकेरी के सनिगवां स्थित डबल कॉलोनी में वफ्फ बिल के विरोध में एक समुदाय की ओर से जबरन लाइट बंद कराने को लेकर विवाद हो गया था। साथ ही मौके पर हंगामा भी हुआ था। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर पांच नामजद 55 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डबल कॉलोनी में बीती 30 अप्रैल की रात एक समुदाय लाइट बंदकर वक्फ बिल का विरोध किया जा रहा था। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया था। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था और जमा दोनों पक्षों के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। एक पक्ष की तरफ से बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया था। दूसरे दिन एक पक्ष के संजू ने चकरी थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया है कि इलाके के सैफ, अशरफ, अयान, ताजिम, तशरीफ और उनके साथ करीब 50 अज्ञात लोग जबरन लाइट बंद करवा रहे थे। लाइट बंद करने से मना करने पर आरोपी गालीगलौज कर धमकाने लगे।
विरोध करने पर हाथापाई पर उतर आए थे। धमकाया था कि यहां रहना है तो हमारे हिसाब से रहना होगा। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अयान और सैफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
डबल कॉलोनी में बीती 30 अप्रैल की रात एक समुदाय लाइट बंदकर वक्फ बिल का विरोध किया जा रहा था। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया था। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था और जमा दोनों पक्षों के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। एक पक्ष की तरफ से बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया था। दूसरे दिन एक पक्ष के संजू ने चकरी थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया है कि इलाके के सैफ, अशरफ, अयान, ताजिम, तशरीफ और उनके साथ करीब 50 अज्ञात लोग जबरन लाइट बंद करवा रहे थे। लाइट बंद करने से मना करने पर आरोपी गालीगलौज कर धमकाने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने पर हाथापाई पर उतर आए थे। धमकाया था कि यहां रहना है तो हमारे हिसाब से रहना होगा। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अयान और सैफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।