{"_id":"68f91364471b8b232205063e","slug":"kanpur-gas-cylinder-explodes-in-old-house-causing-cracks-family-narrowly-escapes-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पुराने मकान में गैस सिलिंडर फटा, आईं दरारें, बाल-बाल बचा परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पुराने मकान में गैस सिलिंडर फटा, आईं दरारें, बाल-बाल बचा परिवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
सार
पुराने मकान में गैस सिलिंडर फटने से हड़कंप मच गया। दीवार, गेट व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के वक्त परिवार दूसरे कमरे में सो रहा था।

मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फीलखाना के 107 साल पुराने मकान में बुधवार सुबह गैस सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। घर में दरारें आ गईं। दीवार, मेनगेट, चौखट और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त सभी के दूसरे कमरे में होने के कारण परिजन बाल-बाल बच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कैनाल रोड पर सागर मार्केट के नजदीक आकाश जायसवाल और उनके भाई सनी जायसवाल का पुश्तैनी मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर मोबाइल रिपेयरिंग की चार दुकानें हैं। दोनों परिवार पहली मंजिल पर रहता है। बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे किचन में तेज विस्फोट हुआ। फीलखाना इंस्पेक्टर शरद तिलारा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। फॉरेंसिक टीम ने एलपीजी गैस के रिसाव से विस्फोट होने की आशंका जताई।

Trending Videos
कैनाल रोड पर सागर मार्केट के नजदीक आकाश जायसवाल और उनके भाई सनी जायसवाल का पुश्तैनी मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर मोबाइल रिपेयरिंग की चार दुकानें हैं। दोनों परिवार पहली मंजिल पर रहता है। बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे किचन में तेज विस्फोट हुआ। फीलखाना इंस्पेक्टर शरद तिलारा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। फॉरेंसिक टीम ने एलपीजी गैस के रिसाव से विस्फोट होने की आशंका जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन

फीलखाना कैनाल रोड स्थित मकान धमाका
- फोटो : अमर उजाला
विशेषज्ञ बोले- गैसों के मिश्रण से धमाके की आशंका
फीलखाना इंस्पेक्टर शरद तिलारा ने बताया की घटनास्थल पर आग जैसे जलने के निशान नहीं मिले हैं। गैस से तेज धमाका हुआ है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ ने कहा कि एलपीजी सिलिंडर से प्रोपेन और ब्यूटेन गैस लीक हो रही थी। उनका संपर्क बगल में रखे फ्रिज से हुआ। फ्रिज में फ्रीऑन गैस होती है। यह ज्वलनशील नहीं है लेकिन कुछ फ्रिजों में ज्वलनशील रेफ्रीजेंट का इस्तेमाल होता है। इन गैसों के आपसी मिश्रण से घटना की आशंका है। एचबीटीयू के केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीएल गहलौत ने बताया कि एलपीजी सिलिंडर से निकली गैस और फ्रिज की गैस के केमिकल रिएक्शन से धमाका संभव है।
फीलखाना इंस्पेक्टर शरद तिलारा ने बताया की घटनास्थल पर आग जैसे जलने के निशान नहीं मिले हैं। गैस से तेज धमाका हुआ है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ ने कहा कि एलपीजी सिलिंडर से प्रोपेन और ब्यूटेन गैस लीक हो रही थी। उनका संपर्क बगल में रखे फ्रिज से हुआ। फ्रिज में फ्रीऑन गैस होती है। यह ज्वलनशील नहीं है लेकिन कुछ फ्रिजों में ज्वलनशील रेफ्रीजेंट का इस्तेमाल होता है। इन गैसों के आपसी मिश्रण से घटना की आशंका है। एचबीटीयू के केमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीएल गहलौत ने बताया कि एलपीजी सिलिंडर से निकली गैस और फ्रिज की गैस के केमिकल रिएक्शन से धमाका संभव है।