सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Getting your name removed from the voter list is easy but getting it added back is not

Kanpur: मतदाता सूची से नाम हटा…तो जुड़वाना आसान नहीं, फॉर्म-1 न भरने पर हटेगा, 26.24 लाख का हुआ डिजिटाइजेशन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 10 Dec 2025 01:47 PM IST
सार

Kanpur News: कानपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतिम चरण में प्रशासन सख्त हो गया है। गणना प्रपत्र  जमा न करने वाले मतदाताओं के नाम अब मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे, जिससे बाद में नाम जुड़वाना आसान नहीं होगा।

विज्ञापन
Kanpur Getting your name removed from the voter list is easy but getting it added back is not
एसआईआर फॉर्म भरवाते बीएलओ - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतिम चरण में प्रशासन सख्त मोड में आ गया है। गणना प्रपत्र (फॉर्म–1) जमा न करने वाले मतदाताओं के नाम अब मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। ऐसे सभी मतदाताओं की अलग सूची तैयार होगी। भविष्य में नाम जोड़ने के लिए आवेदन करने पर पहले उनसे यह पूछा जाएगा कि अभियान के दौरान उन्होंने दस्तावेज क्यों नहीं दिए।

Trending Videos

यानी एक बार नाम हटने के बाद उसे फिर से जुड़वाना आसान नहीं होगा। अब तक जिले में 26,24,797 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि अंतिम समय की भीड़ से बचते हुए तुरंत गणना प्रपत्र जमा करें, सिर्फ एक दिन ही शेष बचा है। कानपुर नगर की 10 विधानसभा क्षेत्रों के 3620 मतदान केंद्रों पर कुल 35.38 लाख मतदाता पंजीकृत हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऑनलाइन भरकर भी जमा किया जा सकता है फॉर्म
सभी के लिए गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य है। अगर किसी मतदाता को फॉर्म नहीं मिला है तो वह निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकता है। फॉर्म ऑनलाइन भरकर भी जमा किया जा सकता है। अभी तक हुए डिजिटाइजेशन से पता चला है कि 3.27 लाख मतदाता गुम हो गए है। 3.85 लाख दूसरी जगह शिफ्ट, 1,02,079 मतदाता मृतक पाए गए हैं।

व्यापक स्तर पर निगरानी और सत्यापन जारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर निगरानी और सत्यापन जारी है। जो मतदाता फॉर्म नहीं देगा, उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं रहेगा। अभी तक बिल्हौर विधानसभा में 3.20 लाख मतदाताओं के फार्म डिजिटाइज हुए। बिठूर में 3.27 लाख, कल्याणपुर में 2.42 लाख, गोविंदनगर में 2.34 लाख, सीसामऊ में 1.98 लाख, आर्यनगर में दो लाख, किदवईनगर में 2.50 लाख, कैंट में 2.39 लाख, महाराजपुर में 3.34 लाख, घाटमपुर विधानसभा में 2.76 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हुआ है।

10 विधानसभा क्षेत्रों में लाखों मतदाताओं के नाम गणना प्रपत्र से हटे
सपा का कहना है कि 10 विधानसभा क्षेत्रों में नौ लाख से अधिक मतदाताओं के नाम गणना प्रपत्र से हटे हैं। पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने मांग की है कि सभी बूथों पर बीएलओ और बीएलए की बैठक बुलाकर भौतिक सर्वे कराया जाए। मतदाताओं के साथ अन्याय होने से बचाया जाए। मंगलवार को सपा महानगर कार्यालय में एसआईआर थिंक समिति की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि एसआईआर गणना प्रपत्र फार्म भरने से वंचित रह गए लोगों में एब्सेंट और शिफ्टेड की संख्या ज्यादा है। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर, कैंट, महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में मतदाताओं के प्रपत्र नहीं भरे गए। थिंक समिति की एसआईआर आकलन रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दी गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed