{"_id":"696f70a2b3db79260002b2fa","slug":"kanpur-iit-phd-student-commits-suicide-lived-in-hostel-with-his-wife-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: आईआईटी में पीएचडी स्टूडेंट ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर दी जान, पत्नी-बेटी के साथ रहता था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: आईआईटी में पीएचडी स्टूडेंट ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर दी जान, पत्नी-बेटी के साथ रहता था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: छात्र राजस्थान के चुरू का रहने वाला था और अर्थ साइंस से पीएचडी कर रहा था। एंजायटी की बीमारी से परेशान था।
स्वरूप ईश्वराम की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आईआईटी कानपुर में पीएचडी स्टूडेंट ने मंगलवार को हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया। आईआईटी कर्मी उसे अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। राजस्थान के चुरू का रहने वाला छात्र एंजायटी की बीमारी से परेशान था। डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंस से पीएचडी कर रहा था। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
राजस्थान के चुरू निवासी राम प्रताप का बेटा स्वरूप ईश्वराम (25) कानपुर आईआईटी से डिपार्मेंट आफ अर्थ साइंस में पीएचडी कर रहा था। वह यहां पत्नी मंजू और 2 साल की बेटी के साथ रह रहा था एंजायटी की बीमारी के चलते उसका इलाज चल रहा था। जिसके चलते भाई काफी तनाव में था। वो मंगलवार दोपहर अचानक हॉस्टल की छठवीं मंजिल से कूद गया। पत्नी ने आईआईटी प्रशासन को इसकी सूचना दी। आनन फानन उसे गुरुदेव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव देख पत्नी और मासूम बेटी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
Trending Videos
राजस्थान के चुरू निवासी राम प्रताप का बेटा स्वरूप ईश्वराम (25) कानपुर आईआईटी से डिपार्मेंट आफ अर्थ साइंस में पीएचडी कर रहा था। वह यहां पत्नी मंजू और 2 साल की बेटी के साथ रह रहा था एंजायटी की बीमारी के चलते उसका इलाज चल रहा था। जिसके चलते भाई काफी तनाव में था। वो मंगलवार दोपहर अचानक हॉस्टल की छठवीं मंजिल से कूद गया। पत्नी ने आईआईटी प्रशासन को इसकी सूचना दी। आनन फानन उसे गुरुदेव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव देख पत्नी और मासूम बेटी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर जानकारी करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि छात्र एंजायटी की बीमारी से परेशान थे। उनका इलाज भी चल रहा था। परिजनों को सूचना दे दी गई है। अगर कोई तहरीर देंगे तो उसे आधार पर जांच कराई जाएगी।
