{"_id":"69524cd71443bb5e39022fd7","slug":"kanpur-iit-student-committed-suicide-by-hanging-himself-in-his-hostel-roo-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: सॉरी एवरी वन... लिखकर आईआईटी स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: सॉरी एवरी वन... लिखकर आईआईटी स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:11 PM IST
सार
आईआईटी कानपुर में राजस्थान के अजमेर के रहने वाले छात्र जय सिंह मीना ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह हॉस्टल नम्बर 2 और रूम नंबर 148 में रहता था।
विज्ञापन
छात्र जय सिंह मीना की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सॉरी एवरी वन... लिखकर आईआईटी स्टूडेंट ने रविवार रात को सुसाइड कर लिया। राजस्थान के अजमेर का रहने वाला छात्र बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष में था। उसका शव हॉस्टल के रूम में पाइप से चादर के कपड़े के सहारे लटका मिला। परिजनों के लगातार फोन करने के बाद फोन रिसीव नहीं हुआ तो उसके दोस्त से बात की। तब आईआईटी प्रशासन को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
उसके पास एक लाइन लिखा सुसाइड नोट मिला है। राजस्थान अजमेर के अवधपुरी निवासी गौरीशंकर मीणा के बेटे जयसिंह (26) आईआईटी में बायोलाजिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र थे। वह कैंपस के हास्टल नंबर दो के कमरा नंबर 148 में रहते थे। सोमवार को सुबह से परिजन लगातार फोन कर रहे थे लेकिन जय का फोन रिसीव नहीं हुआ तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर उसके एक दोस्त को फोन किया ।लेकिन वह भी छुट्टी पर था।जिसके बाद उसी दोस्त ने अन्य साथी को मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद अन्य छात्रों ने कमरे के बाहर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा तो छात्र जय सिंह का शव एक पाइप के सहारे लटकता मिला। उसने चादर के कपड़े से फंदा लगाया था। जिसके बाद आईआईटी प्रशासन पको जानकारी दी गई। आईआईटी प्रशासन की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस और फ़ारेंसिस टीम ने कमरे की जांच पड़ताल की। छात्र की नोट बुक में सारी एवरीवन... लिखा पाया गया जिसे जांच में शामिल किया गया है। जिसके बाद छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है। परिजन मंगलवार को शहर पहुंचेंगे जिसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के मुताबिक शव करीब 10- 12 घंटे पुराना लग रहा है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिजन अगर आरोप लगाते हैं। तो कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
उसके पास एक लाइन लिखा सुसाइड नोट मिला है। राजस्थान अजमेर के अवधपुरी निवासी गौरीशंकर मीणा के बेटे जयसिंह (26) आईआईटी में बायोलाजिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र थे। वह कैंपस के हास्टल नंबर दो के कमरा नंबर 148 में रहते थे। सोमवार को सुबह से परिजन लगातार फोन कर रहे थे लेकिन जय का फोन रिसीव नहीं हुआ तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर उसके एक दोस्त को फोन किया ।लेकिन वह भी छुट्टी पर था।जिसके बाद उसी दोस्त ने अन्य साथी को मामले की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके बाद अन्य छात्रों ने कमरे के बाहर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा तो छात्र जय सिंह का शव एक पाइप के सहारे लटकता मिला। उसने चादर के कपड़े से फंदा लगाया था। जिसके बाद आईआईटी प्रशासन पको जानकारी दी गई। आईआईटी प्रशासन की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस और फ़ारेंसिस टीम ने कमरे की जांच पड़ताल की। छात्र की नोट बुक में सारी एवरीवन... लिखा पाया गया जिसे जांच में शामिल किया गया है। जिसके बाद छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है। परिजन मंगलवार को शहर पहुंचेंगे जिसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के मुताबिक शव करीब 10- 12 घंटे पुराना लग रहा है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिजन अगर आरोप लगाते हैं। तो कार्रवाई की जाएगी।
