UP: बर्बरतापूर्वक चेहरा कूंचकर की थी रोशनी की हत्या, पहली पत्नी की हत्या के बाद दूसरी को भी मौत के घाट उतारा
पहली पत्नी की हत्या के बाद दूसरी गर्भवती पत्नी की हत्या के मामले में महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे भाई ने आरोप लगाया कि उनकी बहन को तीन-तीन दिन तक भूखा रखता था।
विस्तार
गोविंदनगर थानाक्षेत्र के गुजैनी एफ ब्लॉक में रोशनी की बर्बरतापूर्वक तवा बेलन से चेहरा कूंचकर हत्या के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। वीडियोग्राफी और पैनल से किए गए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला के चेहरे की सात से ज्यादा और सिर की हड्डियां चकनाचूर मिलीं। अधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पति संजय पहली पत्नी की भी हत्या कर चुका है। इसमें वह जेल भेजा गया था। जांच में पुलिस को पता चला है कि रोशनी मौत के वक्त चार माह की गर्भवती थी। वहीं, हत्यारोपी पति की तलाश में पुलिस की चार टीमाें ने पैतृक गांव रेऊना के दहेली और कानपुर देहात के पुखरायां स्थित ननिहाल समेत रिश्तेदारों के यहां अलग-अलग छापेमारी की, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। रविवार देर शाम आरोपी का मोबाइल कुछ देर के लिए खुला तो उसकी आखिरी लोकेशन हमीरपुर में मिली।
संजय कुमार की आठ दिसंबर 2024 को रेऊना के अकबरपुर झवैया निवासी 25 वर्षीय रोशनी देवी से दूसरी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दंपती में झगड़ा होने लगा था। विवाद के चलते ही आरोपी ने 21 नवंबर को भी रोश्नी को जलाकर मारने का प्रयास किया था। रोशनी की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर जांच भी की थी। पत्नी के प्राथमिकी दर्ज कराने पर संजय अपनी मां और पहली पत्नी से एकलौती बेटी को लेकर अलग रहने लगा था। इस पर रोशनी अपने छोटे भाई राहुल के साथ रह रही थी। मंगलवार को संजय घर पहुंचा और समझौते के बाद पत्नी को साथ ले आया था।
भाई राहुल ने शुक्रवार शाम बहन का हालचाल जानने के लिए कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला। दूसरे दिन भी स्विचऑफ आने पर बहन के घर पहुंच गया। वहां मकान में बाहर से ताला बंद मिला। अनहोनी की आशंका पर उसने पुलिस को सूचना दी। ताला तोड़कर देखा गया तो पहली मंजिल पर कमरे में रोशनी का रक्तरंजिश शव मिला। शव के पास तवा व बेलन पर खून लगा मिला। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी की तलाश में चार टीमें दबिश दे रही हैं। संजय की लोकेशन हमीरपुर मिलने पर टीम रवाना हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे भाई और अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बहन को तीन तीन दिन तक भूखा रखता था।
