Kanpur: सरसौल में 'मन की बात' और 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम, वृक्षारोपण गोष्ठी का आयोजन भी हुआ
Kanpur News: मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश द्विवेदी ने प्रधानमंत्री के आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता अपनी मां के नाम पर एक वृक्ष लगाए और उसकी सेवा करे।
विस्तार
कानपुर के सरसौल कस्बे में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश द्विवेदी ने प्रधानमंत्री के आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता अपनी मां के नाम पर एक वृक्ष लगाए और उसकी सेवा करे। उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला ने किया।
सरसौल क्षेत्र में निरंतर हो रहा है विकास
उन्होंने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रयासों से सरसौल क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और वृक्षारोपण कर अभियान में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र कुशवाहा, अनूप पाल, गोपाल चौरसिया, सुजीत शेखर, पवन बसंत, अज्जू, राजन यादव, प्रताप, अंकित, सत्येंद्र आदि लोग मौजूद रहे।