Kanpur: गंभीर घायल किशोर को मिली महापौर की मदद, निजी अस्पताल से दिलाई 40 हजार की छूट, हैलट में कराया भर्ती
Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडेय ने जनता दर्शन में आई गरीब महिला के अनुरोध पर स्वयं कनिष्क हॉस्पिटल पहुंचकर उसके घायल पुत्र कृष्णा के इलाज में 40 हजार रुपये की छूट दिलाई और उसे बेहतर व निशुल्क इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।
विस्तार
कानपुर में शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय के प्रतिदिन के जनता दर्शन कार्यक्रम में ग्वालटोली की एक महिला रोते हुए पहुंची और अपने बेटे के इलाज में आ रही आर्थिक परेशानी से अवगत कराया। बताया कि महिला का पुत्र कृष्णा 26 नवंबर को एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
कृष्णा का इलाज तिलक नगर स्थित कनिष्क हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां तकरीबन 50 हजार रुपये खर्च हो चुके थे। महिला ने गरीबी के कारण आगे का खर्च उठाने में असमर्थता व्यक्त की। महापौर प्रमिला पांडेय ने महिला की गरीबी को देखते हुए स्वयं कनिष्क हॉस्पिटल पहुंचीं।
प्राचार्य ने दिया समुचित इलाज का आश्वासन
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर इलाज के खर्च में 40 हजार रुपये की छूट दिलवाई और मरीज को वहां से डिस्चार्ज कराया। इसके बाद, महापौर तत्काल घायल कृष्णा को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचीं। महापौर ने प्राचार्य डॉ. संजय काला से बात की और कृष्णा के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि मरीज को समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।