{"_id":"6944f4bf991012886f031c51","slug":"kanpur-newborn-found-in-a-bag-on-the-roof-brought-down-to-a-room-and-warmed-saving-the-baby-s-life-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: छत पर झोले में भरा मिला नवजात, नीचे कमरे में लाकर दी गर्माहट तब जाकर बची बच्चे की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: छत पर झोले में भरा मिला नवजात, नीचे कमरे में लाकर दी गर्माहट तब जाकर बची बच्चे की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
बर्रा थाना
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
बर्रा थानाक्षेत्र के जरौली इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक की छत पर नवजात मिला। इसे सर्द मौसम में खुली छत पर झोले में भरकर फेंका गया था। उसे लाकर अलाव से गर्मी दी गई। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि इंसानियत को झकझोर देने वाला यह मामला बर्रा थानाक्षेत्र की जरौली फेज वन की मायावती कॉलोनी का है।
एक नवजात शिशु को किसी ने बबलू भदौरिया के मकान की छत पर लावारिस हालत में छोड़ दिया। छत से रोने की आवाज सुनकर पहुंचा तो नवजात शिशु झोले में पड़ा रो रहा था। उसे नीचे लाने के बाद आसपास के अमिता सिंह, निशा किरण और संदीप ने शिशु को साई राम हॉस्पिटल, विवेकानंदनगर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार समय पर इलाज मिलने से नन्ही जान बच सकी। इलाज के बाद शिशु को अस्थायी रूप से उसकी देखभाल हेतु बबलू भदौरिया को सुपुर्द किया गया। वहीं, बच्चे को किसने फेंका इसके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Trending Videos
एक नवजात शिशु को किसी ने बबलू भदौरिया के मकान की छत पर लावारिस हालत में छोड़ दिया। छत से रोने की आवाज सुनकर पहुंचा तो नवजात शिशु झोले में पड़ा रो रहा था। उसे नीचे लाने के बाद आसपास के अमिता सिंह, निशा किरण और संदीप ने शिशु को साई राम हॉस्पिटल, विवेकानंदनगर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार समय पर इलाज मिलने से नन्ही जान बच सकी। इलाज के बाद शिशु को अस्थायी रूप से उसकी देखभाल हेतु बबलू भदौरिया को सुपुर्द किया गया। वहीं, बच्चे को किसने फेंका इसके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
