{"_id":"69450140b82f5826a4020912","slug":"kanpur-teacher-s-robber-arrested-three-minors-also-apprehended-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: शिक्षक को लूटने वाला गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी पकड़े, नशे का शौक पूरा करने के लिए करते अपराध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: शिक्षक को लूटने वाला गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी पकड़े, नशे का शौक पूरा करने के लिए करते अपराध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:14 PM IST
सार
Kanpur News: 15 दिसंबर को शिक्षक से लूट की वारदात हुई थी। लखनऊ निवासी शिक्षक की फर्रुखाबाद में तैनाती है।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काकादेव थाना क्षेत्र में शिक्षक को लिफ्ट देने के बहाने लूटने के आरोपी विजयनगर टिनशेड काॅलोनी निवासी विवेक और तीन नाबालिगों को बुधवार देर रात पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के शौक को पूरा करने के लिए वारदात करते थे। उनके पास से कार, 550 रुपये, एक मोबाइल, आई कार्ड, तीन रिंच बरामद कीं।
एडीसीपी सेंट्रल अर्चना सिंह ने गुरुवार को काकादेव थाने में खुलासा करते हुए बताया कि लखनऊ के निगोहा ग्राम निवासी राजकुमार भारती फर्रुखाबाद के बबना स्थित महिला शास्त्री इंटर कालेज में शिक्षक हैं। 15 दिसंबर को लखनऊ से रावतपुर पहुंचे वहां पर मिले चार कार सवार लोगों ने फर्रुखाबाद जाने की बात कहकर कार में बैठा लिया। रास्ते में आरोपियों ने उनसे दो हजार रुपये, मोबाइल और डेबिट, क्रेडिट कार्ड लूट लिया। दो घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाया।
शिक्षक पर परिजनों से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। विरोध पर उन्हें मरणासन्न कर दादानगर स्थित सुनसान क्षेत्र में फेंककर भाग निकले थे। पीड़ित ने गोविंदनगर थाने जाकर शिकायत की। सीपी के आदेश पर टीम ने रावतपुर से दादानगर तक 80 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को सफलता मिली। विवेक फजलगंज से भी जेल जा चुका है।
Trending Videos
एडीसीपी सेंट्रल अर्चना सिंह ने गुरुवार को काकादेव थाने में खुलासा करते हुए बताया कि लखनऊ के निगोहा ग्राम निवासी राजकुमार भारती फर्रुखाबाद के बबना स्थित महिला शास्त्री इंटर कालेज में शिक्षक हैं। 15 दिसंबर को लखनऊ से रावतपुर पहुंचे वहां पर मिले चार कार सवार लोगों ने फर्रुखाबाद जाने की बात कहकर कार में बैठा लिया। रास्ते में आरोपियों ने उनसे दो हजार रुपये, मोबाइल और डेबिट, क्रेडिट कार्ड लूट लिया। दो घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक पर परिजनों से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। विरोध पर उन्हें मरणासन्न कर दादानगर स्थित सुनसान क्षेत्र में फेंककर भाग निकले थे। पीड़ित ने गोविंदनगर थाने जाकर शिकायत की। सीपी के आदेश पर टीम ने रावतपुर से दादानगर तक 80 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को सफलता मिली। विवेक फजलगंज से भी जेल जा चुका है।
