{"_id":"6944fd1392e5322b5d092710","slug":"vinay-returns-as-station-house-officer-in-gujaini-while-dhananjay-amarnath-awadhesh-lose-their-positions-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"थानेदारों का बदला कार्यक्षेत्र: गुजैनी में विनय फिर बने थानाध्यक्ष, धनंजय, अमरनाथ, अवधेश की कुर्सी छिनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
थानेदारों का बदला कार्यक्षेत्र: गुजैनी में विनय फिर बने थानाध्यक्ष, धनंजय, अमरनाथ, अवधेश की कुर्सी छिनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:16 PM IST
विज्ञापन
गुजैनी थाना
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
कमिश्नरी पुलिस की क्राइम मीटिंग में अधिकारियों के मानकों पर खरे न उतरने वाले तीन थाना प्रभारियों की कुर्सी छिन गई। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय, गुजैनी इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा और सजेती इंस्पेक्टर अवधेश कुमार को हटा दिया गया है। कोहना थानाध्यक्ष रहे विनय तिवारी को एक बार फिर गुजैनी की कमान दी गई है। अभी अपराध रोकने, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहे कुछ थानेदार चार्ज पर बने हुए हैं। जल्द एक और लिस्ट जारी होने की अटकलें लगाई जा रही है।
Trending Videos
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बुधवार को क्राइम मीटिंग बुलाई थी, जिसमें 14 प्रारूपों में थानेदारों की कार्यशैली देखी गई। शातिरों के खिलाफ कार्रवाई, आईजीआरएस रैंकिंग, पुराने मामलों में गिरफ्तारी, शिकायतकर्ताओं से व्यवहार आदि को परखा। उन्होंने संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध विनोद कुमार सिंह से विचार विमर्श किया। गुरुवार देर रात सात थानेदारों का प्रभार बदल गया। सचेंडी थाने के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट को घाटमपुर थाना प्रभारी बनाया गया जबकि पुलिस कमिश्नर के रीडर दीनानाथ मिश्रा को कलक्टरगंज थाने की जिम्मेदारी मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार को हरबंशमोहाल का प्रभारी निरीक्षक का चार्ज मिला है। हरबंशमोहाल थाना प्रभारी विक्रम सिंह को सचेंडी थाने का प्रभारी बनाया गया है। कोहना थानाध्यक्ष विनय तिवारी को गुजैनी का थानेदार बनाया गया है। संयुक्त पुलिस कमिश्नर मुख्यालय एवं अपराध के वाचक प्रतीक सिंह को कोहना थानाध्यक्ष की जम्मेदारी सौंपी गई है। मूलगंज के एसआई अनुज कुमार भारती को सजेती थानाध्यक्ष का चार्ज मिला है।
