{"_id":"69022862d3ea28e7a709d2b2","slug":"kanpur-people-are-returning-to-work-after-the-chhath-festival-trains-are-full-2025-10-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: छठ महापर्व के बाद काम पर लौटने लगे लोग, ट्रेनें फुल, दिल्ली-मुंबई जैसे रूटों पर जाने वालों की रही भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: छठ महापर्व के बाद काम पर लौटने लगे लोग, ट्रेनें फुल, दिल्ली-मुंबई जैसे रूटों पर जाने वालों की रही भीड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 29 Oct 2025 08:14 PM IST
सार
Kanpur News: पूर्वांचल और बिहार से आने वाली ट्रेनों के जनरल, स्लीपर कोच में जगह नहीं मिली। दिल्ली, मुंबई जैसे रूटों पर जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ रही।
विज्ञापन
ट्रेन में यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छठ महापर्व समापन के बाद ट्रेनों में अब लौटने वालों की भीड़ होने लगी है। बुधवार को पूर्वांचल और बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनें फुल होकर आई। सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली, मुंबई जैसे रूटों पर जाने वालों की भीड़ रही। छठ महापर्व अपनों के साथ मनाने के लिए दूसरे शहरों में काम करने वाले लोग अपने परिवार के पास गए थे।
इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जैसे शहरों के लोग थे जो बिहार, झारखंड, गोरखपुर और जौनपुर गए थे। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया। बुधवार से लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे।
इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जैसे शहरों के लोग थे जो बिहार, झारखंड, गोरखपुर और जौनपुर गए थे। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया। बुधवार से लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन में यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
सेंट्रल स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, चंपाहरण हमसफर, गोरखधाम एक्सप्रेस, विक्रमशिला, कटिहार एक्सप्रेस, सीमांचल, जोगबनी, कालका मेल, , महानंदा , महाबोधी आदि में भीड़ रही। इन ट्रेनों के जनरल और स्लीपर कोच में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे।
ट्रेन में यात्रियों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
दो माह पहले से था नो-रूम
बता दें कि दो माह पहले से ही पूर्वांचल, बिहार, दिल्ली और मुंबई जैसे रूटों जाने वाली ट्रेनों में नो-रूम दिखाने लगा था। इसके मद्देनजर रेलवे ने 210 नियमिति के साथ ही 40 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया है। ये ट्रेनें विभिन्न रूटों से होते हुए संचालित हो रही है। इसके बाद भी दीपावली और छठ महापर्व पर यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई।
बता दें कि दो माह पहले से ही पूर्वांचल, बिहार, दिल्ली और मुंबई जैसे रूटों जाने वाली ट्रेनों में नो-रूम दिखाने लगा था। इसके मद्देनजर रेलवे ने 210 नियमिति के साथ ही 40 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया है। ये ट्रेनें विभिन्न रूटों से होते हुए संचालित हो रही है। इसके बाद भी दीपावली और छठ महापर्व पर यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई।
दस मिनट में बसें फुल
बसों में भी यात्रियों की भीड़ रही। झकरकटी बस अड्डा पर गोरखपुर, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी सहित पूर्वांचल रूटों से आने वाली बसें फुल होकर आई। यहां से दिल्ली, रायबरेली, इटावा, लखनऊ जाने वाली बसों में भी भीड़ रही। स्थिति यह थी कि बस आते ही दस मिनट में भर रही थी। एआरएम पंकज कुमार ने बताया कि रिजर्व में बसें खड़ी की गई हैं, जिस रूट पर मांग बढ़ेगी, इन्हें भेजा जाएगा। यह व्यवस्था 30 अक्तूबर तक रहेगी।
बसों में भी यात्रियों की भीड़ रही। झकरकटी बस अड्डा पर गोरखपुर, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी सहित पूर्वांचल रूटों से आने वाली बसें फुल होकर आई। यहां से दिल्ली, रायबरेली, इटावा, लखनऊ जाने वाली बसों में भी भीड़ रही। स्थिति यह थी कि बस आते ही दस मिनट में भर रही थी। एआरएम पंकज कुमार ने बताया कि रिजर्व में बसें खड़ी की गई हैं, जिस रूट पर मांग बढ़ेगी, इन्हें भेजा जाएगा। यह व्यवस्था 30 अक्तूबर तक रहेगी।