{"_id":"6925e2c94fb7e808f001975d","slug":"kanpur-ribs-broken-while-administering-cpr-to-a-patient-at-a-nursing-home-death-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: नर्सिंगहोम में रोगी को सीपीआर देने में तोड़ दीं पसलियां, माैत से मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: नर्सिंगहोम में रोगी को सीपीआर देने में तोड़ दीं पसलियां, माैत से मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:39 PM IST
सार
कन्नौज की रोगी को नर्सिंगहोम से कार्डियोलॉजी रेफर किया गया। जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए।
विज्ञापन
परिजनों ने दी जानकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कल्याणपुर के कैलाशविहार स्थित एक नर्सिंगहोम में मंगलवार को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देने में महिला रोगी की पसलियां तोड़ दीं गईं। इसके बाद नर्सिंगहोम से रोगी को कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रोगी को दिल की धड़कन रुकने और सांस लेने में दिक्कत होने पर यह जीवन रक्षक प्रक्रिया अपनाई जाती है।
Trending Videos
कन्नौज के गुरसहायगंज की रहने वाली सुधा दुबे (60) की तबीयत खराब होने पर सोमवार रात परिजन कल्याणपुर के कैलाशविहार स्थित नर्सिंगहोम ले गए। मंगलवार सुबह रोगी की तबीयत बिगड़ी और सांस लेने में दिक्कत हुई तो नर्सिंगहोम में रोगी को सीपीआर दिया गया। इस पर हालत बिगड़ने के साथ ही सांस अटक गई। इसके बाद रोगी को कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एंबुलेंस से रोगी को लेकर परिजन पौने दो बजे कार्डियोलॉजी पहुंचे। यहां जांच में रोगी को ब्रॉट डेड बताया गया। इसके साथ पसलियां टूटने की बात बताई। रोगी की बेटी पूजा दुबे और बेटे सुरजीत दुबे ने बताया कि नर्सिंगहोम के एक स्टाफ ने सीने पर चढ़कर सीपीआर दी। इससे पसलियां टूट गईं और मौत हो गई। नर्सिंगहोमवालों ने पहले ही कागज पर दस्तखत करा लिए थे। इसके अलावा बिना कुछ इलाज किए 21 हजार रुपये भी जमा करा लिए। परिजन शव लेकर घर चले गए। उनका कहना था कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से करेंगे।