सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur: This time the ticket prices for the test match will increase, lowest will be Rs 200

Kanpur: टेस्ट मैच के लिए इस बार बढ़ेंगे टिकट के दाम, सबसे कम 200 रुपये, ये रही पूरा जानकारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 16 Sep 2024 12:33 AM IST
सार

Kanpur News: भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के लिए दो-तीन दिन में टिकट मिलना शुरू हो जाएंगे। ग्रीनपार्क में पहली बार मूक बधिर बच्चों को मैच फ्री में दिखाया जाएगा।

विज्ञापन
Kanpur: This time the ticket prices for the test match will increase, lowest will be Rs 200
ग्रीनपार्क स्टेडियम - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत-बंगलादेश के बीच 27 सितंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में इस बार टिकट के दाम पिछली बार से अधिक होंगे। सबसे कम 200 रुपये की टिकट मिलेगी। हालांकि टिकट के दाम कितने बढ़ेंगे इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। संभावना है कि मैच के टिकट दो-तीन दिन के अंदर मिलना शुरू हो जाएंगे। उधर, यूपीसीए की ओर से पहली बार मूक बधिर बच्चों को फ्री में मैच दिखाया जाएगा।
Trending Videos


वेन्यू डायरेक्टर डाॅ. संजय कपूर ने बताया कि टेस्ट मैच के लिए टिकट की बिक्री का काम दो-तीन दिन के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुक माई शो से मिलेंगी, वहीं लोकल टिकट काउंटर बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार टिकट के मूल्य पिछली बार से कुछ अधिक होंगे। यूपीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि टिकटों के मूल्य को लेकर बैठक की गई है। इसमें फिलहाल तय किया गया है कि इस बार प्रतिदिन के हिसाब से टिकट दिए जाएंगे। सबसे कम कीमत का टिकट 200 रुपये का होगा। यह टिकट स्टूडेंट के लिए रखा गया है। वहीं, यदि कोई पांचों दिन का टिकट एक साथ लेना चाहेगा, तो उसे कुछ छूट भी दी जाएगी। सबसे महंगा टिकट स्टेडियम के बॉक्स का होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारियों के अनुसार ग्रीनपार्क के इतिहास में पहली बार मूक-बधिर बच्चों को भी फ्री में मैच दिखाया जाएगा। इसके लिए कोई एक दिन ऐसे बच्चों के लिए निर्धारित किया जाएगा। शहर में ऐसे विद्यालयों के अध्यापकों से संपर्क कर बच्चों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही शहर के स्कूली बच्चों को भी फ्री में मैच दिखाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को पहले से अपना आवेदन करना होगा। प्रतिदिन अधिकतम 300 बच्चों को फ्री में मैच दिखाया जाएगा। इस दौरान बच्चों के खाने-पीने की व्यवस्था भी यूपीसीए करेगा।

 

कल तक तय हो जाएगी दर्शक क्षमता
ग्रीनपार्क में मरम्मत का कार्य पूरा कराने के बाद यूपीसीए ने एचबीटीयू के विशेषज्ञों को लोड चेक करने का काम पिछले सप्ताह सौंपा था। इसकी जांच शुक्रवार को पूरा कर ली गई थी। अब एचबीटीयू सोमवार शाम या मंगलवार की सुबह तक वह अपनी रिपोर्ट यूपीसीए को सौंपेगी। इसके बाद ही ग्रीनपार्क की वास्तविक दर्शक क्षमता का पता चलेगा और टिकट बिक्री का कार्य शुरू किया जाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed