सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur: Trains in Purvanchal are overcrowded, with no foot space

Kanpur: पूर्वांचल की ट्रेनों में भारी भीड़, पैर रखने की जगह नहीं; ट्रेन के गेट पर लटककर सफर करते दिखे यात्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Thu, 23 Oct 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: छठ पर्व पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ी। सेंट्रल पर आरपीएफ और जीआरपी भीड़ को नियंत्रित करने में जूझती रही।

Kanpur: Trains in Purvanchal are overcrowded, with no foot space
ट्रेन में यात्रियों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली के बाद अब ट्रेनों में छठ पर्व को लेकर भीड़ बढ़ने लगी है। बुधवार को बिहार व पूर्वांचल की ओर जाने वाली और दिल्ली, मुंबई जैसे रूटों से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रही। लोग गेट पर लटक कर और शौचालय में घुसकर सफर करते दिखे। सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने में जूझते रहे।

Trending Videos


छठ पर्व पर पूर्वांचल और बिहार की ओर से जा रही ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। बुधवार को सेंट्रल स्टेशन पर भी भीड़ रही। ट्रेनों का बुरा हाल था। कई यात्री तो आठ-आठ घंटे से ट्रेनों के कोच में खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। प्लेटफॉर्म छह और सात पर अफरातफरी का माहौल था। स्लीपर कोच में खड़े होने तक की जगह नहीं थी। लोग कोच में खड़े हाेने में भी परेशान थे। वैशाली एक्सप्रेस, विक्रमशिला, सीमांचल, पूर्वा, महानंदा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल आदि के स्लीपर और जनरल कोच खचाखच भरे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur: Trains in Purvanchal are overcrowded, with no foot space
ट्रेन में यात्रियों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
आरपीएसएफ के सौ अतिरक्ति जवान मिले
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ को प्रयागराज मंडल से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के सौ जवान मिले हैं। यह जवान दीपावली की रात सोमवार को कानपुर पहुंचे जिन्हें सीपीसी माल गोदाम की बैरक में ठहराया गया है। जवान छठ पर्व के बाद 30 अक्तूबर तक यहां रहेंगे। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि जवानों की तैनाती बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में स्कॉट के रूप में की गई है। साथ ही कुछ जवान कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गश्त भी कर रहे और यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने में सहयोग कर रहे हैं।

 

Kanpur: Trains in Purvanchal are overcrowded, with no foot space
ट्रेन में यात्रियों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
पर्व के बाद इन ट्रेनों में हैं सीटें
दीपावली और छठ पर्व के बाद लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। इन विशेष ट्रेनों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं जिससे यात्री अग्रिम बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।

Kanpur: Trains in Purvanchal are overcrowded, with no foot space
ट्रेन में यात्रियों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 02417 प्रयागराज–दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल में 31 अक्तूबर से 29 नवंबर तक, 02275 सुबेदारगंज-दिल्ली स्पेशल में 30 अक्तूबर से 27 नवंबर तक सभी श्रेणियों में, 04123 प्रयागराज-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल में 26, 29 अक्तूबर और दो नवंबर को थर्ड एसी और स्लीपर में सीटें उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed