{"_id":"69023d0ae23480f6fe0bb28c","slug":"kanpur-video-of-tehsildar-judicial-worker-taking-bribe-goes-viral-investigation-begins-2025-10-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: तहसीलदार न्यायिक के कारीगर का घूस लेते वीडियो वायरल, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: तहसीलदार न्यायिक के कारीगर का घूस लेते वीडियो वायरल, जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 29 Oct 2025 09:43 PM IST
विज्ञापन
तहसीलदार न्यायिक के कारीगर के घूस लेने का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सदर तहसील के तहसीलदार न्यायिक कैलाश यादव की कोर्ट में उनके कारीगर अजय शुक्ला का रिश्वत लेते वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में वह कुर्सी के नीचे से रुपये लेकर गिनने के बाद उन्हें जेब में रखते नजर आया। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
तहसील में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि अजय करीब 15 वर्षों से तहसीलदार न्यायिक की कोर्ट में प्राइवेट कर्मचारी है। सरकारी लिखापढ़ी में इनका कहीं नाम नहीं है। आरोप है कि कार्यालय में फाइलों के रखरखाव से लेकर कई मामलों के निस्तारण तक में वसूली करता है। पूर्व में इसके खिलाफ शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को जब अजय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारी की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे। इस संबंध में तहसीलदार न्यायिक कैलाश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार न्यायिक के कारीगर के घूस लेने का मामला
- फोटो : अमर उजाला
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। जांच के लिए एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर को नामित किया गया है। 31 अक्तूबर तक रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।