Kanpur Weather Update: आसमान से बरसी आग और टूटा 12 सालों का रिकॉर्ड, पारा 45 डिग्री के पास
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मौसम बेहद गर्म हो रहा है और रविवार को पारा 45 डिग्री के पास पहुंच गया। इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज करने के साथ 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगामी दो दिनों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

विस्तार
कानपुर में रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। रविवार को गर्मी ने 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा। 15 मई को 12 साल बाद पारा 44.8 डिग्री पहुंचा है। वहीं, उमस ने अचानक 12 प्रतिशत की उछाल मारी जो सीधे 66 पर जा टिकी। मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों तक लोगों को ऐसी गर्मी झेलनी पड़ेगी। 17 मई को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे कुछ राहत मिल सकती है।

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर से नम और दक्षिण से गरम हवाओं के चलने की वजह से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में क्लाउड फारमेशन (धूल कण व नमी का मिश्रण) की स्थिति बन रही है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों में कहीं पर हल्की बारिश, कहीं बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ ओले गिरने के रूप में दिख सकता है।
इसकी वजह से तापमान में कमी आ सकती है। इस बीच हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 66 और न्यूनतम 14 प्रतिशत रही। अधिकतम तापमान में 1.4 और न्यूनतम तापमान (28.6) तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
इस बार तीन दिन पहले आएगा मानसून
महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में मानसूनी बारिश का सिलसिला शुरू होने का निर्धारित समय 28 जून है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार इसके करीब तीन दिन पहले 25 जून तक आने की संभावना बन रही है। इसकी वजह यह है कि दक्षिण भारत में मानसून की शुरुआत आमतौर पर एक जून को आता है, लेकिन इस बार 28 मई को आ सकता है।