UP: हैलट में जल्द शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, शासन की कमेटी ने परखीं व्यवस्थाएं; अब लाइसेंस का इंतजार
Kanpur News: हैलट अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने के लिए लखनऊ से आई विशेषज्ञ टीम ने निरीक्षण पूरा कर लिया है। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद अब जल्द ही यूनिट को लाइसेंस मिल जाएगा।
विस्तार
कानपुर के हैलट में इस साल किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को शासन स्तर से गठित कमेटी ने किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट (केटीयू) का निरीक्षण किया और इसे सभी मानकों पर खरा बताया। लखनऊ से आई टीम में केजीएमयू के सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनव अरुण सोनकर, आरएमएल के यूरोलॉजी विभाग से डॉ. ईश्वर राम धयाल और एसजीपीजीआई नेफ्रोलॉजी विभाग से डॉ. नारायण प्रसाद शामिल रहे।
उन्होंने ओटी, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट और वार्ड को जांचा। डॉ. अनुभव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की ओर से ट्रांसप्लांट के लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था। इसी क्रम में शासन स्तर से कमेटी बनाई गई और जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही लाइसेंस मिल जाएगा और यहां भी काम शुरू हो सकेगा। उन्हाेंने कहा कि अंग प्रत्यारोपण की जरूरत पूरे देश में है और सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में इसकी आवश्यकता है।
रोगियों की देखभाल के लिए व्यवस्थाओं की भी जांच की
खासकर कानपुर में भी ऐसे काफी रोगी हैं जिन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दूसरे शहर या राज्य जाना पड़ता है। यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के हिसाब से ठीक है। पूरे विभाग में व्यवस्थाएं ठीक हैं। कुछ औपचारिकताएं पूरा करने के बाद लाइसेंस मिलेगा। टीम ने ओटी, आईसीयू, नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी से जुड़ी सुविधाओं के साथ रोगियों की देखभाल के लिए व्यवस्थाओं की भी जांच की।