सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kidney transplant will be done in Multi Super Specialty of Halat, staff of experts and equipment will be avail

Kanpur: हैलट के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी में होगा किडनी ट्रांसप्लांट, विशेषज्ञों का स्टॉफ और उपकरण मिले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 10 Apr 2024 09:02 AM IST
सार

Kanpur News: डॉ. काला ने बताया कि ट्रांसप्लांट यूनिट बनने के पहले डायलिसिस यूनिट शुरू हो जाएगी। इसके अलावा यूरो सर्जरी के लिए तीन मॉड्युलर ओटी आवंटित कर दी गई हैं। इनका इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। विधिक अनुमति के लिए प्रक्रिया जल्दी शुरू कर दी जाएगी।

विज्ञापन
Kidney transplant will be done in Multi Super Specialty of Halat, staff of experts and equipment will be avail
हैलट अस्पताल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में हैलट के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड पीजी इंस्टीट्यूट में रोगियों को किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल सकेगी। जीएसीवीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट का बचा काम पूरा किया जा रहा है।

Trending Videos

विशेषज्ञों का स्टॉफ और उपकरण उपलब्ध हो गए हैं। लेजर संबधी उपकरण भी आ गए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी करने और ट्रांसप्लांट यूनिट को क्रियाशील बनाने में एक साल लगेगा। इसके बाद रोगियों को किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलने लगेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

हैलट और मंडल के जिलों के किसी मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था नहीं है। शहर के एक निजी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट होता है लेकिन शहर के ज्यादातर गुर्दा रोगी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लखनऊ और दिल्ली जाते हैं। हैलट में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट चालू होने के बाद कानपुर समेत आसपास के 17 जिलों के रोगियों को राहत मिल जाएगी।

यूरो सर्जरी में छह और नेफ्रोलॉजी में तीन विशेषज्ञ उपलब्ध
सरकारी फीस पर उनका गुर्दा प्रत्यारोपण हो जाएगा। डोनर मिलने के बाद निजी क्षेत्र में किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर बहुत अधिक खर्च आता है। डॉ. काला ने बताया कि यूरो सर्जरी और नेफ्रोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ पर्याप्त संख्या में हैं। यूरो सर्जरी में छह और नेफ्रोलॉजी में तीन विशेषज्ञ उपलब्ध हैं।

विधिक अनुमति के लिए जल्दी शुरू कर दी जाएगी प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीनें पहले आ चुकी हैं। आरओ प्लांट, पाइपलाइन की व्यवस्था की जा रही है। ट्रांसप्लांट यूनिट बनने के पहले डायलिसिस यूनिट शुरू हो जाएगी। इसके अलावा यूरो सर्जरी के लिए तीन मॉड्युलर ओटी आवंटित कर दी गई हैं। इनका इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। विधिक अनुमति के लिए प्रक्रिया जल्दी शुरू कर दी जाएगी।

गुर्दा रोगियों का आंकड़ा (स्रोत-कानपुर किडनी फाउंडेशन)

  • साल में 15 हजार रोगियों के गुर्दे होते हैं प्रभावित
  • साल भर में औसत पांच हजार रोगियों के गुर्दे होते हैं फेल।
  • डेढ़ हजार रोगियों को पड़ती है डायलिसिस की जरूरत।
  • साल में सिर्फ 30 से 40 रोगी करा पाते हैं किडनी ट्रांसप्लांट।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed