{"_id":"6902805e134305fbab09592e","slug":"metros-ventolite-material-choked-sewer-lines-chief-engineer-kanpur-news-c-12-1-knp1063-1311375-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेट्रो के वेंटोलाइट मैटेरियल से चोक हुईं सीवर लाइनें : मुख्य अभियंता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेट्रो के वेंटोलाइट मैटेरियल से चोक हुईं सीवर लाइनें : मुख्य अभियंता
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। वायु गुणवत्ता सुधार, सफाई, अतिक्रमण, सीवर समस्या के संबंध में नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें महापौर ने परमपुरवा, गोविंदनगर क्षेत्र में सीवर भराव की समस्या के बारे में मुख्य अभियंता (सिविल) एसएफए जैदी से पूछा। इस पर मुख्य अभियंता ने बताया कि मेट्रो के निर्माण कार्य में वेंटोलाइट मेटेरियल का उपयोग किया जाता है। यह मिट्टी को पत्थर जैसा ठोस बना देता है। यही मेटेरियल सीवर लाइनों में भर गया है जिससे सीवर जाम की समस्या बनी रहती है। महापौर ने उन्हें मेट्रो के कार्यों का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने एक नवंबर तक सभी जगह से कूड़ा उठवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण एवं खुले में कूड़ा जलाने के मामले में सफाई दी। कहा कि उद्योगों के प्रदूषण के संबंध में नगर निगम को कार्रवाई का अधिकार नहीं है। महापौर ने इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को पत्र भेजने के निर्देश दिए। सभी जेडएसओ को चेतावनी दी गई कि कूड़ा जलता मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पानी छिड़काव वाली मशीनों को धूल वाले क्षेत्रों में भेजने के लिए कहा गया। निर्माण कार्यों का मलबा हटाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रभारी अधिकारी उद्यान दिवाकर भास्कर ने इस वर्ष मियावाकी पद्धति से सरायमीता, हाईवे के किनारे एक लाख पांच हजार पौधे लगाने और सभी के सुरक्षित होने का दावा किया।
महापौर के गोविंदनगर में व्यापारियों के सीवर लाइन के विरोध के संबंध में पूछने पर जलकल विभाग के जीएम एके त्रिपाठी ने बताया कि गोविंदनगर की सीवर लाइन वर्ष 1945 की है जो ध्वस्त है। सीवर नाले में बह रहा है। इसलिए सीवर लाइन डाली जानी आवश्यक है। वहां एक करोड़ की लागत से सीवर लाइन पड़नी है। बैठक में अपर नगर आयुक्त मो. अवेश, जगदीश यादव, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन आर्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संखवार, सभी जोनल अधिकारी, जोनल अभियंता, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी, उद्यान अधीक्षक आदि शामिल रहे।
अतिक्रमण, अवैध विज्ञापन हटवाने के निर्देश
महापौर ने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को पुलिस के सहयोग से जोनवार सड़कों, फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण से पहले एवं बाद की फोटो मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त, डीएम को भेजने के निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी विज्ञापन विजय से कहा कि हर सड़क, गली से अवैध विज्ञापन पटों को हटाया जाए। सिविल लाइंस में अंबा नर्सिंग होम के पास सीवर भराव के निस्तारण के लिए जल निगम को विभागीय स्तर पर कार्य कराने के लिए कहा गया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने एक नवंबर तक सभी जगह से कूड़ा उठवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण एवं खुले में कूड़ा जलाने के मामले में सफाई दी। कहा कि उद्योगों के प्रदूषण के संबंध में नगर निगम को कार्रवाई का अधिकार नहीं है। महापौर ने इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को पत्र भेजने के निर्देश दिए। सभी जेडएसओ को चेतावनी दी गई कि कूड़ा जलता मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पानी छिड़काव वाली मशीनों को धूल वाले क्षेत्रों में भेजने के लिए कहा गया। निर्माण कार्यों का मलबा हटाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रभारी अधिकारी उद्यान दिवाकर भास्कर ने इस वर्ष मियावाकी पद्धति से सरायमीता, हाईवे के किनारे एक लाख पांच हजार पौधे लगाने और सभी के सुरक्षित होने का दावा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महापौर के गोविंदनगर में व्यापारियों के सीवर लाइन के विरोध के संबंध में पूछने पर जलकल विभाग के जीएम एके त्रिपाठी ने बताया कि गोविंदनगर की सीवर लाइन वर्ष 1945 की है जो ध्वस्त है। सीवर नाले में बह रहा है। इसलिए सीवर लाइन डाली जानी आवश्यक है। वहां एक करोड़ की लागत से सीवर लाइन पड़नी है। बैठक में अपर नगर आयुक्त मो. अवेश, जगदीश यादव, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन आर्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संखवार, सभी जोनल अधिकारी, जोनल अभियंता, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी, उद्यान अधीक्षक आदि शामिल रहे।
अतिक्रमण, अवैध विज्ञापन हटवाने के निर्देश
महापौर ने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को पुलिस के सहयोग से जोनवार सड़कों, फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमण से पहले एवं बाद की फोटो मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त, डीएम को भेजने के निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी विज्ञापन विजय से कहा कि हर सड़क, गली से अवैध विज्ञापन पटों को हटाया जाए। सिविल लाइंस में अंबा नर्सिंग होम के पास सीवर भराव के निस्तारण के लिए जल निगम को विभागीय स्तर पर कार्य कराने के लिए कहा गया।