{"_id":"5eb7f0d18ebc3e9c9a5fc05a","slug":"mob-in-pan-masala-distributor-shop-in-ghatampur-during-lockdown","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: पान मसाला के लिए लगीं कतारें, झोला-बोरी लेकर पहुंचे लोग, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: पान मसाला के लिए लगीं कतारें, झोला-बोरी लेकर पहुंचे लोग, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उाजला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 10 May 2020 06:09 PM IST
विज्ञापन
पान मसाला के लिए लगीं कतारें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर कस्बा स्थित मंडी समिति के पास एक गुटखा एजेंसी के बाहर सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन के नियमों की खुलकर उड़ी धज्जियां। कस्बा पुलिस चौकी से चन्द कदम की दूरी पर घण्टों भीड़ लगी रही। पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
सुबह दस बजे से शुरू हुई भीड़ दोपहर तबतक डटी रही जबतक एजेंसी संचालक ने पान मसाला का स्टॉक खत्म होने का ऐलान नहीं कर दिया। कस्बा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिहं ने बताया कि भीड़ को देखते हुए पान मसाला बिक्री बंद कराने का प्रयास किया था लेकिन एक प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर बैकफुट होना पड़ा। बताया कि भीड़ को कतारबद्ध करने के लिए पुलिस को लाठियां भी पटकनी पडीं पर भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई।
Trending Videos
सुबह दस बजे से शुरू हुई भीड़ दोपहर तबतक डटी रही जबतक एजेंसी संचालक ने पान मसाला का स्टॉक खत्म होने का ऐलान नहीं कर दिया। कस्बा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिहं ने बताया कि भीड़ को देखते हुए पान मसाला बिक्री बंद कराने का प्रयास किया था लेकिन एक प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर बैकफुट होना पड़ा। बताया कि भीड़ को कतारबद्ध करने के लिए पुलिस को लाठियां भी पटकनी पडीं पर भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
