{"_id":"5f395a7d9287104f1452df7f","slug":"more-than-50-people-are-sick-in-ghatampur","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: स्केबीज से 50 से अधिक लोग बीमार, अमौर गांव में बच्चे-बूढ़े सभी चपेट में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: स्केबीज से 50 से अधिक लोग बीमार, अमौर गांव में बच्चे-बूढ़े सभी चपेट में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 16 Aug 2020 10:09 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : गूगल
विज्ञापन
घाटमपुर के अमौर गांव में चर्मरोग (स्केबीज) के संक्रमण से ग्रामीण परेशान हैं। रोग की चपेट में बच्चे-बूढ़े, युवा और महिलाएं सभी हैं। पचास से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में हैं। प्रभावित अंग में तेज खुजली के बाद छोटे-छोटे दाने और लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं।
गांव के राजकिशोर, दिनेश, राजनरायण और रामखिलावन ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग रोग की चपेट में आ रहे हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अमित ओझा ने बताया कि स्केबीज नामक त्वचा का रोग एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है। बचाव के लिए प्रभावित व्यक्ति के बिस्तर और तौलिया आदि का इस्तेमाल परिवार के अन्य सदस्य न करें।
कपड़ों को गर्म पानी से धोने के साथ ही बिस्तर पर पड़े चादर को भी प्रतिदिन जरूर धोएं। सीएचसी भीतरगांव के अधीक्षक डॉ.अजय मौर्या ने बताया कि बारिश के मौसम में फंगस और नमी की अधिकता से त्वचा रोग फैलते हैं। अमौर गांव की पीएचसी में दवा वितरण की व्यवस्था करवाई गई है।
Trending Videos
गांव के राजकिशोर, दिनेश, राजनरायण और रामखिलावन ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग रोग की चपेट में आ रहे हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अमित ओझा ने बताया कि स्केबीज नामक त्वचा का रोग एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है। बचाव के लिए प्रभावित व्यक्ति के बिस्तर और तौलिया आदि का इस्तेमाल परिवार के अन्य सदस्य न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपड़ों को गर्म पानी से धोने के साथ ही बिस्तर पर पड़े चादर को भी प्रतिदिन जरूर धोएं। सीएचसी भीतरगांव के अधीक्षक डॉ.अजय मौर्या ने बताया कि बारिश के मौसम में फंगस और नमी की अधिकता से त्वचा रोग फैलते हैं। अमौर गांव की पीएचसी में दवा वितरण की व्यवस्था करवाई गई है।
