...गुड मॉर्निंग। अलसाना छोड़िये और फटाफट तैयार हो जाइए
निकाय चुनावः लोकतंत्र के लिए 'दिन है खास', सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में बुधवार 22 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए पहले चरण में पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों में 22 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान- शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र।
संकल्प करिये आप भी वोट डालेंगे
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि शहरवासी मतदान जरूर करें। ऐसा न हो कि आप के एक कीमती वोट की वजह से आप अपने ईमानदार प्रत्याशी को उस मुकाम तक नहीं पहुंचा पाएं, जहां उसे देखना चाहते हैं। शहर के विकास के लिए, शहर की स्वच्छता के लिए, शहर को सुंदर बनाने के लिए आपका वोट बहुत कीमती है। इसलिए मेरे शहरवासियों ठंड से थोड़ी तकलीफ तो होगी, लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने की खुशी का मजा ही कुछ और है। संकल्प करिये आप भी वोट डालेंगे और घर व पड़ोस के लोगों को भी वोट डालने के लिए कहेंगे।
कानपुर की जनता गड़बड़ी या समस्या हो तो यहां फोन करें
कंट्रोल रूम - 0512-2304121
यूपी-100
एडीजी-9454400142
आईजी-9454400211
एसएसपी-9454400285
एसपी पूर्वी-9454401076
एसपी पश्चिम-9454401074
एसपी ग्रामीण-9454401075
एसपी साउथ-9454400385
एसपी क्राइम-9454401073