{"_id":"60f0540e2ffa4a23160684dc","slug":"old-age-pension-kept-going-in-the-accounts-of-2700-dead-people","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: 2700 मृतकों के खातों में जाती रही वृद्धा पेंशन, सत्यापन में हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: 2700 मृतकों के खातों में जाती रही वृद्धा पेंशन, सत्यापन में हुआ खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 16 Jul 2021 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
समाज कल्याण विभाग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 500 रुपये मासिक वृद्धा पेंशन के रूप में देता हैं। यह राशि हर तीन माह में खातों में भेजी जाती है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
समाज कल्याण विभाग की वृद्धा पेंशन योजना के तहत 2700 ऐसे लोगों के खातों में पेंशन जाती रही, जिनकी मौत हो चुकी है। विभाग ने जब लाभार्थियों का सत्यापन कराया, तो इसका खुलासा हुआ। समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बैंक को पत्र लिखकर इनके खाते बंद कर रुपये लौटाने को कहा है।
वहीं जिन खातों से परिजनों ने धोखाधड़ी कर रुपये निकाल लिए हैं, उनसे वसूली की जाएगी। समाज कल्याण विभाग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 500 रुपये मासिक वृद्धा पेंशन के रूप में देता हैं।
यह राशि हर तीन माह में खातों में भेजी जाती है। वर्तमान में जिले के 81 हजार वृद्धों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। टीम ने जब सभी लाभार्थियों का सत्यापन कराया तो पता चला कि 2700 लाभार्थियों की मौत हो चुकी है। समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि सभी के खातों से रुपये वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
वहीं जिन खातों से परिजनों ने धोखाधड़ी कर रुपये निकाल लिए हैं, उनसे वसूली की जाएगी। समाज कल्याण विभाग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 500 रुपये मासिक वृद्धा पेंशन के रूप में देता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह राशि हर तीन माह में खातों में भेजी जाती है। वर्तमान में जिले के 81 हजार वृद्धों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। टीम ने जब सभी लाभार्थियों का सत्यापन कराया तो पता चला कि 2700 लाभार्थियों की मौत हो चुकी है। समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि सभी के खातों से रुपये वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।