{"_id":"6337d7ee4503053990490f26","slug":"old-man-murdered-by-his-sons-and-grandsons-after-selling-the-land-in-kanpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"खौफनाक: जमीन बेचने पर बुजुर्ग को दी दिल दहला देने वाली मौत, बेटे और पौत्रों ने दिया वारदात को अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खौफनाक: जमीन बेचने पर बुजुर्ग को दी दिल दहला देने वाली मौत, बेटे और पौत्रों ने दिया वारदात को अंजाम
अमर उजाला नेटवर्क, घाटमपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 01 Oct 2022 01:18 PM IST
सार
कानपुर में जमीन बेचने पर पुत्र और पौत्रों ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी। साढ़ थाना इलाके के हाजीपुर कदीम गांव में यह वारदात हुई। बेटे और तीन पोतों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है।
विज्ञापन
मृतक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के घाटमपुर में बुजुर्ग पिता ने दो बीघा जमीन बेच दी तो गुस्साए बेटे ने अपने तीन पुत्रों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। बुजुर्ग का शव शुक्रवार की सुबह घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह वारदात साढ़ थाना क्षेत्र के हाजीपुर कदीम गांव में हुई।
हाजीपुर कदीम गांव निवासी भगवानदीन निषाद (80) का शव शुक्रवार की सुबह घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी मिली है कि भगवानदीन निषाद के छह लड़के हैं और सभी का विवाह हो चुका है। पहले नंबर के छेदालाल व चौथे नंबर के बेटे सुरेश की मौत होने के बाद उनका परिवार गांव में अलग-अलग रहता हैं। बाकी चारों लड़के रामेंद्र, रमेश, शैलेश व छोटे भी गांव में परिवार के साथ अलग रहते हैं। छह महीने पहले पत्नी की मौत के बाद से भगवानदीन भी सबसे छोटे बेटे के मकान में अलग कमरे में रहते थे।
उधर, थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि भगवानदीन की जमीन का अभी तक बंटवारा नहीं हुआ था। कुछ दिनों से उसके चारों बेटे बंटवारे का दबाव बनाते हुए वाद-विवाद करते थे। इसी बीच भगवानदीन ने दो बीघे जमीन बेच डाली और शुक्रवार को इसका बैनामा होना था। इससे एक बेटा व उसके तीन पुत्र नाखुश थे। इससे नाराज होकर गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।
Trending Videos
हाजीपुर कदीम गांव निवासी भगवानदीन निषाद (80) का शव शुक्रवार की सुबह घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी मिली है कि भगवानदीन निषाद के छह लड़के हैं और सभी का विवाह हो चुका है। पहले नंबर के छेदालाल व चौथे नंबर के बेटे सुरेश की मौत होने के बाद उनका परिवार गांव में अलग-अलग रहता हैं। बाकी चारों लड़के रामेंद्र, रमेश, शैलेश व छोटे भी गांव में परिवार के साथ अलग रहते हैं। छह महीने पहले पत्नी की मौत के बाद से भगवानदीन भी सबसे छोटे बेटे के मकान में अलग कमरे में रहते थे।
उधर, थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि भगवानदीन की जमीन का अभी तक बंटवारा नहीं हुआ था। कुछ दिनों से उसके चारों बेटे बंटवारे का दबाव बनाते हुए वाद-विवाद करते थे। इसी बीच भगवानदीन ने दो बीघे जमीन बेच डाली और शुक्रवार को इसका बैनामा होना था। इससे एक बेटा व उसके तीन पुत्र नाखुश थे। इससे नाराज होकर गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।
