{"_id":"69027f9007a83616100a30ad","slug":"prabhat-pheri-taken-out-on-kartik-festival-devotees-raised-slogans-kanpur-news-c-362-1-ka11003-134079-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: कार्तिक महोत्सव पर निकाली प्रभातफेरी, भक्तों ने लगाए जयकारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: कार्तिक महोत्सव पर निकाली प्रभातफेरी, भक्तों ने लगाए जयकारे
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। श्री प्रेम प्रकाश आश्रम कौशलपुरी में पांच नवंबर तक कार्तिक महोत्सव सप्ताह का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में बुधवार को संकीर्तन प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में अजमेर से पधारे संत रामप्रकाश शामिल हुए। संत भोलाराम ने सतगुरु टेऊंराम महाराज की आरती कर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। प्रभातफेरी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शामिल हजारों श्रद्धालु प्रभु नाम का सुमिरन कर नाचते-गाते हुए सतगुरु के जयकारे लगा रहे थे।
प्रभातफेरी सुबह छह बजे आश्रम से शुरू होकर गुमटी मार्केट, ओमनगर, दर्शनपुरवा, संतनगर, कौशलपुरी और नजीराबाद थाने से होते हुए पुनः आश्रम पर आकर संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर पुष्पवर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। सतगुरु की वाणी के अनुसार कार्तिक मास में प्रभु नाम का जाप जीवन में सुख और शांति का संचार करता है। इसी भावना के तहत देश-विदेश में भक्तजन इस पर्व को भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाते हैं।
प्रभातफेरी सुबह छह बजे आश्रम से शुरू होकर गुमटी मार्केट, ओमनगर, दर्शनपुरवा, संतनगर, कौशलपुरी और नजीराबाद थाने से होते हुए पुनः आश्रम पर आकर संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर पुष्पवर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। सतगुरु की वाणी के अनुसार कार्तिक मास में प्रभु नाम का जाप जीवन में सुख और शांति का संचार करता है। इसी भावना के तहत देश-विदेश में भक्तजन इस पर्व को भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन