{"_id":"62926ad54428ed683b2f91d6","slug":"road-accident-in-hardoi-one-died-one-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi: सांड से टकराए बाइक सवार, सींग घुसने से एक की मौत, दूसरा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi: सांड से टकराए बाइक सवार, सींग घुसने से एक की मौत, दूसरा घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 29 May 2022 12:10 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के हरदोई जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार सांड से टकरा गए। युवक के सीने में सांड की सींग घुस गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर बाइक सवार सांड से टकरा गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक के सीने में सींग घुस गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कालोनी निवासी अनुदीप दयाल (36) अपने साथी योगेंद्र उर्फ योगी निवासी लखनऊ के साथ 25 मई को बाइक से नैनीताल गया था। शनिवार को नैनीताल से लौटते समय बाइक अनुदीन चला रहा था। रात करीब नौ बजे शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शाहजहांपुर-हरदोई रोड पर उधरनपुर के पास अचानक सामने आए सांड़ से बाइक सवार टकरा गए।
हादसे में अनुदीप के सीने में सांड की सींग घुस गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी लेकर पहुंची। जहां पर डॉ. रिजवान ने अनुदीप दयाल को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी योगेंद्र को गंभीर चोट नहीं आई थी। योगेंद्र ने बताया कि अनुदीप लखनऊ के लाल बाग स्थित नूर मंजिल अस्पताल में कर्मी था। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए मोच्युरी में रखवाया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कालोनी निवासी अनुदीप दयाल (36) अपने साथी योगेंद्र उर्फ योगी निवासी लखनऊ के साथ 25 मई को बाइक से नैनीताल गया था। शनिवार को नैनीताल से लौटते समय बाइक अनुदीन चला रहा था। रात करीब नौ बजे शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शाहजहांपुर-हरदोई रोड पर उधरनपुर के पास अचानक सामने आए सांड़ से बाइक सवार टकरा गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में अनुदीप के सीने में सांड की सींग घुस गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी लेकर पहुंची। जहां पर डॉ. रिजवान ने अनुदीप दयाल को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी योगेंद्र को गंभीर चोट नहीं आई थी। योगेंद्र ने बताया कि अनुदीप लखनऊ के लाल बाग स्थित नूर मंजिल अस्पताल में कर्मी था। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए मोच्युरी में रखवाया गया है।