{"_id":"6964118cc5c6b1500c0fa867","slug":"the-heart-did-not-melt-even-on-hearing-the-cries-of-the-pregnant-wife-and-the-innocent-child-kanpur-news-c-362-1-ka11011-139300-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: गर्भवती पत्नी और मासूम की चीखों पर भी नहीं पसीजा दिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: गर्भवती पत्नी और मासूम की चीखों पर भी नहीं पसीजा दिल
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। दिलदहला देने वाले इस दोहरे हत्याकांड से गांव के लोग स्तब्ध हैं। आरोपी सुरेंद्र स्वामी कमाई को लेकर कोई एक कार्य नहीं करता था। वह कभी ट्रक में खलासी का काम कर लेता था तो कभी मजदूरी करता था। इससे घर का खर्च भी बमुश्किल चलता था। इसके बाद उस कमाई को शराब के नशे में उड़ाता रहता था। इसी बात को लेकर पत्नी रूबी देवी से अक्सर विवाद होता रहता था। परिजनों ने बताया कि रूबी मौजूदा समय पांच माह की गर्भवती थी। बावजूद इसके विवाद होने पर सुरेंद्र का दिल नहीं पसीजा और इस कदर उस पर गुस्सा हावी हुआ कि गर्भवती पत्नी व ढाई साल के बेटे लवांश पर एक के बाद एक धारदार हथियार से वारकर हमेशा के लिए सुला दिया। एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
.....
शादी के बाद चार साल भी नहीं निभा पाया साथ
हत्यारोपी सुरेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा है। तीनों भाई गांव में अलग-अलग परिवार समेत रहते हैं। सुरेंद्र की चार पहले वर्ष 2021 में फतेहपुर में रूबी से शादी हुई थी। ज्यादातर ट्रक में खलासी का काम करने से कमाई कम होने के साथ शराब के नशे की आदत से उस पर ऐसी हैवानियत सवार हुई कि उसने अपने ही परिवार को खत्म कर दिया।
......
Trending Videos
.....
शादी के बाद चार साल भी नहीं निभा पाया साथ
हत्यारोपी सुरेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा है। तीनों भाई गांव में अलग-अलग परिवार समेत रहते हैं। सुरेंद्र की चार पहले वर्ष 2021 में फतेहपुर में रूबी से शादी हुई थी। ज्यादातर ट्रक में खलासी का काम करने से कमाई कम होने के साथ शराब के नशे की आदत से उस पर ऐसी हैवानियत सवार हुई कि उसने अपने ही परिवार को खत्म कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
......