सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   The number of women entrepreneurs has increased five times in four years 30% women interested in food sector

Kanpur: चार साल में पांच गुना हुई महिला उद्यमियों की संख्या, 30 फीसदी महिलाओं को भा रहा है खाद्य क्षेत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 06 Mar 2025 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ये अंदाजा पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है कि काफी बदलाव हुआ है। सरकार की ओर से शुरू की गई तमाम योजनाओं और पहलों ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

The number of women entrepreneurs has increased five times in four years 30% women interested in food sector
महिला उद्यमिता - फोटो : adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर शहर में उद्यमिता के क्षेत्र के लिए महिलाओं ने तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। जिला उद्योग प्रोत्साहन विकास केंद्र फजलगंज से मिले आंकड़ों के अनुसार, महिला उद्यमियों की संख्या चार साल में पांच गुना बढ़ी है। खास बात यह है कि महिलाओं को सबसे ज्यादा खाद्य उत्पादों का उद्यम भा रहा हैं। पारंपरिक रूप से पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्रों में भी महिलाएं सफलता की नई कहानियां लिख रही हैं।

loader
Trending Videos

जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में महिलाएं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में अपना पंजीकरण करा रही हैं। अब तक यहां 23, 761 महिला उद्यमी पंजीकृत हो चुकी हैं और अपना व्यापार कर रही हैं। खाद्य उत्पाद क्षेत्र में 30 फीसदी महिलाओं ने पंजीकरण कराए हैं। इसमें चिप्स, पापड़, अचार, नमकीन, दालें, चावल, रेस्टोरेंट, कैफे और फूड स्टॉल आदि उद्यम शामिल हैं। इसके बाद ब्यूटी पार्लर के लिए महिलाओं ने पंजीकरण कराए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सहूलियत के बाद विभाग पंजीकरण में पूरी मदद करता है
इस उद्यम में 15 प्रतिशत महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा लेदर, रेडीमेड गार्मेंट्स, होजरी टेक्सटाइल, फैब्रिकेशन, फर्नीचर, पेपर कप, मिनरल वॉटर, प्लास्टिक प्रोडक्ट और केमिकल इंडस्ट्री में भी महिलाएं नाम आगे आ रही हैं। महिला उद्यमी अनुराधा वार्ष्णेय ने बताया कि पहले उद्यम पंजीकरण कराने में ही विभागों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब सरकार की सहूलियत के बाद विभाग पंजीकरण में पूरी मदद करता है।

अब संख्या पांच गुना बढ़ गई है
समय-समय पर सेमिनार आयोजित कर महिलाओं को उद्यमिता संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसलिए साल दर साल महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। कई महिलाएं अपने उत्पाद विदेशों में भी निर्यात कर रही हैं। आईआईए की अध्यक्ष ममता शुक्ला ने बताया कि पांच साल पहले तो मुश्किल से एक हजार महिलाएं इस क्षेत्र में थीं। अब संख्या इनकी पांच गुना बढ़ गई है। हालांकि मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में अधिक से अधिक महिलाएं आएं तो यहां भी उनके लिए काफी मौके हैं।

ऐसे बढ़े कदम

वर्ष             पंजीकरण
2020-21       1757
2021-22       3145
2022-23       5305
2023-24       8716
2024-25 में मिले 6 महीने के आंकड़े 4838

उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ये अंदाजा पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है कि काफी बदलाव हुआ है। सरकार की ओर से शुरू की गई तमाम योजनाओं और पहलों ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनसे महिलाओं को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन भी मिला है।  -अंजनीश प्रताप सिंह, उपायुक्त, उद्योग विभाग

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed