सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   the police asked for the data retrieval of Instagram in the double murder of Kanpur, the statements of the killers were recorded in the Govind murder case

Kanpur: दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने मांगा इंस्टाग्राम का डाटा रिट्रीव, गोविंद हत्याकांड में हत्यारोपियों के बयान दर्ज 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 13 Jul 2022 10:31 AM IST
सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए दोहरे हत्याकांड और गोविंद हत्याकांड में पुलिस गहराई से छानबीन कर रही हैं। इसके तहत एक ओर जहां दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने फेसबुक को मेल कर इंस्टाग्राम का डाटा रिट्रीव मांगा है। तो वहीं, गोविंद हत्याकांड मामले में जेल में बंद हत्यारोपियों के बयान दर्ज किए गए हैं। 

 

विज्ञापन
the police asked for the data retrieval of Instagram in the double murder of Kanpur, the statements of the killers were recorded in the Govind murder case
दोहरे हत्याकांड की आरोपी बेीटी और गोविंद की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर के बर्रा दो में मुन्नालाल उत्तम और राजदेवी की हत्या करने वाली गोद ली बेटी कोमल उर्फ आकांक्षा और उसके प्रेमी राहुल का इंस्टाग्राम का डाटा रिट्रीव (खोई चीज को दोबारा प्राप्त करना) कराने के लिए पुलिस ने फेसबुक को मेल किया है। अधिकारियों के मुताबिक इंस्टाग्राम का डाटा रिकवर करना टेढ़ी खीर है, क्योंकि उनका भारत में कोई सर्वर नहीं है। 


थाना प्रभारी दीना नाथ मिश्रा  ने बताया कि राहुल और कोमल की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। पुलिस का मानना है कि दोनों ने इंस्टाग्राम चेट पर घटना को लेकर जरुर कोई बात की होगी जो उन्होंने डिलीट कर दी है। इसी चैट को रिट्रीव कराने के लिए कंपनी को ई-मेल भेजी गई है। इस घटना में पुलिस ने कई सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है और पुलिस के पास उस मैसेज का स्क्रीन शॉट भी है, जो कोमल ने पिता मुन्ना लाल के फोन पर टाइप कर उसका स्क्रीन शॉट अपने मोबाइल पर ले लिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

जेल में बंद हत्यारोपियों के बयान दर्ज 
गोविंद हत्याकांड में नवाबगंज पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर जेल में बंद आदित्य, सौरभ व उनके चार साथियों से मंगलवार को जेल में जाकर पूछताछ की है। आरोपियों से पूछताछ की मुख्य वजह साक्ष्य जुटाना है। पुलिस के हाथ अभी तक कार, गोविंद की अंगूठी व चेन लगी है। 

आरोपियों ने पुलिस को पहले बताया था कि कानपुर देहात के रनियां में शव फेंके जाने के स्थान के पास ही गोविंद का मोबाइल व एटीएम फेंक दिया था, लेकिन मोबाइल व एटीएम बरामद नहीं हुआ। पुलिस मोबाइल व एटीएम की बरामदगी के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। नवाबगंज इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी का कहना है कि आरोपियों की रिमांड लेने के लिए प्रक्रिया की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed