{"_id":"67fc1d9432acebf8ce0b6914","slug":"they-used-sim-cards-used-for-online-fraud-in-stolen-mobile-phones-got-caught-kanpur-news-c-362-1-ka11002-122086-2025-04-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: लूटे गए मोबाइल में ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल होने वाला सिम करते थे इस्तेमाल, धरे गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: लूटे गए मोबाइल में ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल होने वाला सिम करते थे इस्तेमाल, धरे गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: कानपुर ब्यूरो
Updated Mon, 14 Apr 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मोबाइल लूटकर उनमें अपने सिम के जरिये यूपीआई आईडी बनाकर ऑनलाइन ठगी के रुपये मंगा मौज मस्ती करने वाले दो शातिरों को कल्याणपुर पुलिस ने रविवार गिरफ्तार किया है। बारासिरोही के पास से पकड़े गए आरोपियों की पहचान आईआईटी सोसाइटी निवासी शिवप्रताप सिंह और माधपुरम गूबा गार्डन निवासी हर्ष सिंह चंदेल के रूप में हुई है। उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल बरामद हुए हैं। एक मोबाइल में मौजूद यूपीआई आईडी से 70 हजार रुपये निकालकर आधे खर्च कर दिए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि एक मोबाइल पनकी इलाके से लूटा था जबकि दूसरा मोबाइल कल्याणपुर इलाके से लूटा गया है। लूटने के बाद उन लोगों ने इन मोबाइलों में अपने पास से सिम डाले और यूपीआई आईडी बनाकर बाहर से पैसा मंगाया। यह पैसा साइबर ठगी का बताया जा रहा है। उस पैसे का इस्तेमाल कर आरोपियों ने महंगे कपड़े, जूते आदि खरीदे। बचे हुए आधे रुपये उनके तीसरे साथी के पास हैं जोकि पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
कहां से आते थे आरोपियों के पास सिम
पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है कि आरोपियों के पास सिम कहां से आए। इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि जिन सिमों का लूट के मोबाइल में इस्तेमाल किया गया है, वह किन आईडी पर खरीदे गए हैं। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पैसा किसके खाते से निकला, इसकी जांच कराई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों शिव प्रताप व हर्ष पर चार-चार मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
कहां से आते थे आरोपियों के पास सिम
पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है कि आरोपियों के पास सिम कहां से आए। इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि जिन सिमों का लूट के मोबाइल में इस्तेमाल किया गया है, वह किन आईडी पर खरीदे गए हैं। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पैसा किसके खाते से निकला, इसकी जांच कराई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों शिव प्रताप व हर्ष पर चार-चार मामले दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन