{"_id":"600841f6e9d6612c3c243838","slug":"three-people-died-in-road-accident-in-ghatampur","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो सवार भाइयों समेत तीन की मौत, छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो सवार भाइयों समेत तीन की मौत, छह घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 20 Jan 2021 08:23 PM IST
विज्ञापन
घाटमपुर में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
यूपी के घाटमपुर में बुधवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। घाटमपुर में मुगल रोड के चंदापुर मोड़ पर बुधवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे टेंपो से जा टकराया। हादसे में तीन लोगों की मौत होने के साथ छह लोग घायल हो गए।
घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मुगल रोड जाम कर हंगामा किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। मुगल रोड से घाटमपुर की ओर डग्गामार टेंपो सवारियां लेकर जहानाबाद जा रहा था।
हाईवे पर चंदापुर मोड़ के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। सजेती थाना क्षेत्र की कुआंखेड़ा चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टेंपो में फंसे घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया।
डाक्टरों ने थाना सजेती के गांव नगेलिनपुर से लौट रहे गांव चिल्ली के रहने वाले कुंजबिहारी (65) व गांव निबियाखेड़ा निवासी भूरा कुरील (35) व उसके भाई संतोष कुरील (25) को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में फतेहपुर के बुड़वा अमौली निवासी छिद्दी देवी (70) तथा उनकी बेटी शांति देवी (45) निवासी मेहर अलीपुर के अलावा मुन्नू (60) निवासी कैथा, नीरज (25) निवासी निबियाखेड़ा समेत छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मुन्नू, छिद्दी देवी और नीरज को उर्सला रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मुगल रोड जाम कर हंगामा किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। मुगल रोड से घाटमपुर की ओर डग्गामार टेंपो सवारियां लेकर जहानाबाद जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईवे पर चंदापुर मोड़ के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। सजेती थाना क्षेत्र की कुआंखेड़ा चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टेंपो में फंसे घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया।
डाक्टरों ने थाना सजेती के गांव नगेलिनपुर से लौट रहे गांव चिल्ली के रहने वाले कुंजबिहारी (65) व गांव निबियाखेड़ा निवासी भूरा कुरील (35) व उसके भाई संतोष कुरील (25) को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में फतेहपुर के बुड़वा अमौली निवासी छिद्दी देवी (70) तथा उनकी बेटी शांति देवी (45) निवासी मेहर अलीपुर के अलावा मुन्नू (60) निवासी कैथा, नीरज (25) निवासी निबियाखेड़ा समेत छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मुन्नू, छिद्दी देवी और नीरज को उर्सला रेफर कर दिया गया।
